नई दिल्लीःदक्षिण पश्चिम जिले की साइबर सेल की टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी और चीटिंग के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से साइबर सेल की टीम को एक मोबाइल और कुछ अश्लील वीडियो भी मिले हैं. आरोपी हरियाणा के मस्जिद ऊंचा गांव फरीदाबाद जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.
दक्षिण पश्चिम जिले के एडिश्नल डीसीपी अमित गोयल प्रताप ने बताया कि आरके पुरम पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन धोखाधड़ी और अश्लील वीडियो भेजने के मामले में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल इंस्पेक्टर रमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में एसआई नीरज, एएसआई पर्वत, हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र, कॉन्स्टेबल बसंत को शामिल किया गया.