दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अश्लील वीडियो के मामले में साइबर सेल ने एक नाबालिग को पकड़ा

दक्षिण पश्चिम जिले की साइबर सेल की टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी और चीटिंग के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से साइबर सेल की टीम को एक मोबाइल और कुछ अश्लील वीडियो भी मिले हैं.

cyber cell caught minor in case of pornographic video
डीसीपी अमित गोयल प्रताप

By

Published : Feb 12, 2021, 10:18 AM IST

नई दिल्लीःदक्षिण पश्चिम जिले की साइबर सेल की टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी और चीटिंग के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से साइबर सेल की टीम को एक मोबाइल और कुछ अश्लील वीडियो भी मिले हैं. आरोपी हरियाणा के मस्जिद ऊंचा गांव फरीदाबाद जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

दक्षिण पश्चिम जिले के एडिश्नल डीसीपी अमित गोयल प्रताप ने बताया कि आरके पुरम पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन धोखाधड़ी और अश्लील वीडियो भेजने के मामले में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल इंस्पेक्टर रमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में एसआई नीरज, एएसआई पर्वत, हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र, कॉन्स्टेबल बसंत को शामिल किया गया.

साइबर सेल की टीम ने तकनीकी जानकारी एकत्र कर आरोपी को उसके घर से पकड़ लिया. आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद जिले के एक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पूछताछ के दौरान यह पाया कि खुशी और व्यक्तिगत संतुष्टि के लिए उन्होंने 50 से अधिक लड़कियों को अपना शिकार बनाया. फिलहाल पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने वाहन चोरी में शामिल गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details