दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Baboon cutouts installed in Delhi: दिल्ली में लगे लंगूर के कटआउट, विदेशी मेहमानों को बंदरों के आतंक से बचाने के लिए एक्सपर्ट तैनात

Baboon cutouts installed before G-20 summit in Delhi: राजधानी में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों को बंदरों के आतंक से बचाने के लिए कई जगह लंगूर के कटआउट लगाए जा रहे हैं. साथ ही प्रमुख स्थानों पर मूर्तियां और फव्वारे भी लगाए गए हैं.

Cut outs of baboon installed in Delhi
Cut outs of baboon installed in Delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 5:14 PM IST

नई दिल्ली:जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के खास इंतजाम हैं. वहीं, बदरों के आतंक से बचने के लिए भी बिल्कुल नया प्रयोग किया जा रहा है. इसके तहत कार्यक्रम स्थलों पर लंगूर के कटआउट लगाए जा रहे हैं. साथ ही उनकी आवाज निकालने वाले लोगों को तैनात किया जा रहा है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा (एनडीएमसी) ऐसे कटआउट उन इलाकों में लगाए जा रहे हैं, जहां बंदरों की संख्या अधिक है. खासतौर पर लुटियंस जोन में काफी बंदर हैं, जो उत्पात मचाने के साथ कई बार लोगों को घायल भी कर देते हैं. साथ कई स्थानों पर मूर्तियां और फव्वारे भी लगाए गए हैं.

ऐसे डराया जाएगा बंदरों को:नई दिल्ली नगरपालिका परिषद और दिल्ली सरकार के वन विभाग ने इस दिशा में कदम उठाए हैं, ताकि 8-10 सितंबर तक बंदरों को जी-20 सम्मेलन के आयोजन स्थलों से दूर रखा जा सके. हर कटआउट के साथ एक व्यक्ति को तैनात किया जा रहा है, जो लंगूर की आवाज निकालने में एक्सपर्ट है. इस बारे में एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि आयोजन स्थलों के आसपास 30-40 प्रशिक्षित लोगों को तैनात किया जाएगा, जो लंगूर की आवाज निकाल सकें और बंदरों को डरा सकें. इसी क्रम में सरदार पटेल मार्ग समेत विभिन्न क्षेत्रों में लंगूरों के कटआउट भी लगाए गए हैं, जहां बड़ी संख्या में बंदर हैं.

एनडीएमसी ने जगह जगह लगाई खूबसूरत मूर्तियां

बंदरों ने किया नुकसान:उन्होंने कहा कि बंदरों ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा लगाए गए फूलदार पौधों को नुकसान पहुंचाया है. बता दें कि ये तैयारियां इसलिए की जा रही हैं, ताकि 8 से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजनों के दौरान विदेशी मेहमानों को परेशानी न हो और बंदर उनकी मूवमेंट में बाधा न उत्पन्न कर सकें.

मूर्तियों के साथ रखे गए गमले भी

खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाए गए फव्वारे व मूर्तियां:एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने यह भी बताया कि एनडीएमसी द्वारा 12 प्रमुख स्थानों पर 20 मूर्तियों के साथ 11 फव्वारे लगाए गए हैं, जो इन जगहों की खूबसूरती को बढ़ाएंगे. एनडीएमसी ने पंचशील मार्ग, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, राजाजी मार्ग, तीन मूर्ति, विनय मार्ग, अकबर रोड, एसपी मार्ग, मदर टेरेसा (आरएमएल) और तालकटोरा गार्डन जैसे चयनित स्थलों पर संगमरमर के शेर, घोड़े और भगवान बुद्ध की मूर्ति स्थापित की है.

वहीं, शेरशाह रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, पंडारा रोड, अकबर रोड, कनॉट प्लेस, के.जी.मार्ग, जनपथ, संसद मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, राजाजी मार्ग, हैदराबाद हाउस, कॉपरनिकस मार्ग और पुराना किला रोड पर फव्वारे लगाए गए हैं.

लाइटिंग के साथ कई क्षेत्रों में लगाए गए हैं फव्वारे

यह भी पढ़ें-G 20 Summit 2023: विदेशी मेहमानों को मिलेगी अलग दिल्ली, भारतीय संस्कृत और कलाकृतियों से सजी राजधानी

खूबसूरती बढ़ाने के लिए एनडीएमसी प्रतिबद्ध: इसके अलावा, इनके रख-रखाव के लिए एनडीएमसी ने सी-हेक्सागन क्षेत्र और इंडिया गेट के आसपास पांच फव्वारा प्रणालियों के रख-रखाव और संचालन की दिशा में भी कदम उठाए हैं. यह पहल 2023-24 की अवधि के लिए निर्धारित है. इसके अतिरिक्त, एनडीएमसी क्षेत्र के भीतर चार अलग-अलग स्थानों- कनॉट प्लेस, सी हेक्सागन, अकबर रोड और सम्राट होटल राउंड-अबाउट पर फव्वारों में पानी की आपूर्ति की निगरानी के लिए भी आठ महीने का टेंडर दिया गया है, ताकि फव्वारे निर्बाध रूप से चलते रहें. उन्होंने कहा कि एनडीएमसी नई दिल्ली की खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

खूबसूरती में चार चांद लगा रहे फव्वारे

यह भी पढ़ें-पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बोले- दिल्लीवासियों के सहयोग से कम हुआ 30 प्रतिशत प्रदूषण, अभी बहुत कम करना है

Last Updated : Aug 30, 2023, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details