नई दिल्ली:दिल्ली कस्टम प्रीवेंटिव टीम ने आईजीआई एयरपोर्ट के बाहर बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट पकड़ी है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि पकड़ी गई सिगरेट का नाम ऐसे गोल्ड और पाइन है, जो दुबई से लाई गई थी और दिल्ली में विभिन्न जगहों पर भेजी जानी थी. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार तीन बैग में भरी इन विदेशी सिगरेट के बारे में कस्टम अधिकारियों को सूचना मिली थी, जिसके बाद अधिकारियों ने उन सिगरेट को गाड़ियों में लोड कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया.