दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट: बैंकॉक से दिल्ली आए यात्री से 84 लाख का सोना बरामद - Customs department recovered 84 lakh gold

बैंकॉक से दिल्ली आए भारतीय यात्री से कस्टम विभाग ने 84 लाख का सोना बरामद किया है.

कस्टम विभाग ने 84 लाख का सोना किया बरामद

By

Published : Nov 7, 2019, 8:40 AM IST

नई दिल्ली: IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम डिपार्टमेंट ने बैंकॉक से दिल्ली आए भारतीय यात्री से 2195 ग्राम सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

कस्टम विभाग ने 84 लाख का सोना किया बरामद

84 लाख थी सोने की कीमत
कस्टम के जॉइंट कमिश्नर निरंजन सी.सी ने बताया कि बैंकॉक से दिल्ली आए यात्री द्वारा ग्रीन चैनेल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हुआ. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली. तालाशी के दौरान कस्टम ने उसके बैग से दो गोल्ड बार और एक सोने का कट पीस बरामद किया. जिसका वजन 2195 ग्राम और उसकी कीमत 84 लाख 11 हजार थी. कस्टम ने यात्री को कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया, जबकि बरामद हुए सोने को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details