नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की टीम ने एक विदेशी नागरिक को सोना तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. वह ताशकंद से अपने कपड़ों और सामान में सोने की चेन छिपाकर लाया था. जिसका वजन करीब 1 किलोग्राम से अधिक है. आरोपी के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
54 लाख 48 हजार से ज्यादा कीमत का है सोना:कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि आरोपी तस्कर उज्बेक एयरलाइन की फ्लाइट संख्या HY- 425 से ताशकंद से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. यहां आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद ग्रीन चैनल से भागने की कोशिश में था. इसी दौरान कस्टम की टीम ने संदेह होने पर उसे रोककर उसकी जांच की. उन्होंने बताया कि जांच में उसके बैग और पहने हुए कपड़ों में से सोने के 9 गोल्ड चेन मिले, जिनका वजन करीब 1 किलो 39 ग्राम निकला.