नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में 30 करोड़ की लागत की चंदन की लड़की पकड़े जाने के बाद 2 विभागों में तनातनी का माहौल है. वन विभाग ने साढ़े दस टन चंदन पकड़े जाने और उस पर कस्टम विभाग द्वारा कार्रवाई किए जाने पर सवाल उठाए हैं.
वन विभाग पर 5 सवाल दागे गए
वन विभाग ने कस्टम विभाग पर 5 सवाल दागे हैं और चंदन की लकड़ी पकड़े जाने के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है.
1. आपने चंदन की लकड़ी कब और कहां पकड़ी?
2. क्या व्यापारी के पास वन विभाग की अनुमति थी?