नई दिल्ली: चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Anna International Airport) टर्मिनल पर कस्टम विभाग (Custom) ने 200 ग्राम सोना बरामद किया है. इसे तस्करी (smuggling) कर, दुबई (Dubai) से चेन्नई तक लाया गया था. इस मामले में कस्टम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली से कस्टम के प्रवक्ता (Delhi Custom Spokesperson) ने बताया कि चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) के कस्टम अधिकारियों ने सूत्रों से मिली जानकारी पर दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट नंबर EK-544 से चेन्नई तक आए संदिग्ध यात्री को शक के आधार पर एक्जिट गेट के पास रोक कर पूछताछ की गई. तालाशी में आरोपी यात्री के पास से 200 ग्राम सोना बरामद किया. आरोपी की पहचान कड्डलोर के अरुलराज सुब्रमनियन के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-चेन्नई कस्टम ने जब्त किया सवा किलो सोना, आरोपी गिरफ्तार