दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तार और फॉयल बनाकर ला रहे थे सोना, कस्टम ने तीन को किया गिरफ्तार - सेक्शन 110

कस्टम डिपार्टमेंट ने 1 किलो 422 ग्राम सोने के साथ दुबई से आए 3 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 24 कैरेट सोने की तार और सोने की फॉयल शीट्स भी बरामद की है.

Custom arrested three for smuggling gold to 3 travelers from Dubai
दुबई से आए 3 यात्री सोने की स्मगलिंग करने के मामले में हुए गिरफ्तार

By

Published : Oct 4, 2020, 1:04 PM IST

नई दिल्ली:अमृतसर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए 3 यात्रियों को सोने की स्मगलिंग करने के मामले में पकड़ा है. जो लगभग 1 किलो 422 ग्राम सोने की स्मगलिंग कर रहे थे.

दुबई से आए 3 यात्री सोने की स्मगलिंग करने के मामले में हुए गिरफ्तार

ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि इन यात्रियों के द्वारा ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को इन पर शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने इन्हें रोक कर इनकी और उनके सामान की जांच की.


24 कैरेट की वायर और फॉयल हुई बरामद

जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने इनके पास से 24 कैरेट सोने की तार और सोने की फॉयल शीट्स भी बरामद की है. कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details