दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

3 दिन और बढ़ी शरजील इमाम की हिरासत, साकेत कोर्ट ने दिया फैसला - Shaheen Bagh

शरजील इमाम की पुलिस हिरासत तीन दिन और बढ़ा दी गई है. पुलिस ने चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक से शरजील इमाम की हिरासत की मांग की. जिसके बाद कोर्ट ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया है

Sharjeel Imam
जेएनयू छात्र शरजील इमाम की पुलिस हिरासत 3 दिन और बढ़ा दी गई है

By

Published : Feb 3, 2020, 11:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आपत्तिजनक भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम की पुलिस हिरासत तीन दिन और बढ़ा दी है. आज उसकी पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद कोर्ट ने उसे चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक के साकेत कोर्ट परिसर स्थित निवास पर शाम को छह बजे के बाद पेश किया.

3 दिनों की पुलिस हिरासत बढ़ी
पुलिस ने चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक से शरजील इमाम की हिरासत की मांग की. जिसके बाद कोर्ट ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया है. पिछले 29 जनवरी को आज तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.

28 जनवरी को बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया था
आपको बता दें कि 28 फरवरी को शरजील को बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया. बता दें कि पिछले 25 जनवरी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शरजील के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details