दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आरोपी दलाल सुकेश चंद्रशेखर की कस्टडी बेल 7 जुलाई तक बढ़ी - delhi highcourt trying to bribe Election Commission

दिल्ली हाईकोर्ट ने AIADMK सिंबल मामले में निर्वाचन आयोग को रिश्वत देने की कोशिश के मामले के आरोपी दलाल सुकेश चंद्रशेखर की कस्टडी बेल सात जुलाई तक बढ़ा दिया है.

Custody bail of Sukesh Chandrashekhar extended
सुकेश चंद्रशेखर की हिरासत जमानत बढ़ी

By

Published : Jul 1, 2021, 1:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने AIADMK सिंबल मामले में निर्वाचन आयोग को रिश्वत देने की कोशिश के मामले के आरोपी दलाल सुकेश चंद्रशेखर की कस्टडी बेल सात जुलाई तक बढ़ा दिया है. जस्टिस सी हरिशंकर और जस्टिस रजनीश भटनागर की बेंच को सुकेश चंद्रशेखर ने भरोसा दिलाया कि इसके बाद वह जमानत बढ़ाने की मांग नहीं करेगा.

मां से मिलने के लिए मिली थी अंतरिम जमानत

सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी मां की सर्जरी टलने के आधार पर जमानत बढ़ाए जाने की मांग की थी. इससे पहले सुकेश को हाईकोर्ट ने मां से मिलने के लिए दो सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी. सुकेश चेन्नई यात्रा करने के लिए उसके साथ जानेवाले अधिकारियों को पूरा खर्च भी देने को तैयार हो गया था. हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत देने के लिए सुकेश को पांच लाख रुपये जमा करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि सुकेश को तभी जाने दिया जाए, जब उसकी मां को उसके सहयोग की जरुरत हो. हालांकि कोर्ट ने अंतरिम जमानत के दौरान सुकेश को किसी से मिलने की इजाजत नहीं दी थी.

Delhi High court: इस्लाम धर्म कबूल करने वाली महिला को पर्याप्त सुरक्षा देने का निर्देश

दोबारा पार्टी सिंबल के लिए 50 करोड़ की डील का आरोप

17 नवंबर 2018 को पटियाला हाउस कोर्ट ने टीटीवी दिनाकरन के अलावा सुकेश चंद्रशेखर, मल्लिकार्जुन और वकील बी कुमार के खिलाफ आरोप तय किए थे. उसके खिलाफ दिनाकरन के लिए दोबारा पार्टी सिंबल निर्वाचन आयोग से दिलवाने के लिए 50 करोड़ की डील कराने का आरोप है. क्राइम ब्रांच ने सुकेश के यहां से एक करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की थी. क्राइम ब्रांच को दस करोड़ के हवाला लेन देन के सबूत मिले हैं. ये रकम चेन्नई, कोच्चि और चांदनी चौक रुट के जरिए डिलीवरी की जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details