नई दिल्ली: कलांजलि और संस्कृति मंत्रालय के द्वारा दिल्ली इंडिया गेट स्थित कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उर्वशी डांस म्यूजिक आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा 'वंदे मातरम् भारत, एक सोने की चिड़िया' विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम को इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर सेंट्रल विस्टा पर अयोजित किया गया. संस्कृति मंत्रालय के आजादी के अमृत महोत्सव के सहयोग से आयोजित यह दो दिवसीय कार्यक्रम भारत के इतिहास, विरासत, त्योहारों आदि के बारे में था. इस दौरान संगीत और आकर्षक नृत्य को देखकर दर्शक अभिभूत हुए.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट और दिल्ली के आईपीएस अधिकारी रॉबिन हिबू ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, वेशभूषा आदि को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम के दौरान नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए बताया गया कि आज के समय में महिलाएं किसी से पीछे नहीं है और उनका हर क्षेत्र में दबदबा है. इस कार्यक्रम में जी-20 की झलक भी दिखाई दी.
इस दौरान कलाकारों ने नृत्य के जरिए देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति से लोगों को अवगत कराया. इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य 100 वंचित लड़कियों को सशक्त बनाना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच देना था. उन्होंने ओडिसी और मोहिनीअट्टम नृत्य के माध्यम से जी-20 लोगो और ग्लोब का फॉरमेशन बनाया और शास्त्रीय नृत्य का भव्य प्रदर्शन किया.