नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) समेत देशभर के अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों में स्नातक के विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेने का मन बनाने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. छात्रों का दाखिला को लेकर उनका लंबा इंतजार जल्द समाप्त होने जा रहा है. दरअसल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) (University Grants Commission) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा है कि अंडर ग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) यानी केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के परिणाम 15 सितंबर तक (CUET UG 2022 result by 15th September) घोषित हो जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें :-CUET अगर नहीं हुई अच्छी, तो भी छात्रों के पास है कई विकल्प : प्रो. हरप्रीत कौर
15 सितंबर से पहले भी आ सकता है परिणाम : यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार (UGC Chairman Jagdish Kumar) के अनुसार, हाल ही में संपन्न सीयूईटी यूजी परीक्षाओं का परिणाम 15 सितंबर तक घोषित होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 15 सितंबर को परिणाम जारी कर सकता है. साथ ही संभव होगा तो 15 सितंबर से पहले भी परिणाम जारी किया जा सकता है'. उन्होंने कहा कि भाग लेने वाले सभी विश्वविद्यालयों को सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल को तैयार रखना चाहिए.