नई दिल्लीः कोरोना महामारी को लेकर लगाए लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर परेशान लोगों की मदद की. इसमें डॉक्टर, समाजसेवियों और पत्रकारों के साथ ही सुरक्षाकर्मियों का भी बेहद अहम योगदान रहा है. ऐसे को योद्धाओं को सम्मान देने के लिए भारतीय जन सेवा और सीआरपीएफ की महिला बटालियन की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
सीआरपीएफ ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित सम्मान समारोह में कोरोना योद्धाओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं जरूरतमंद विधवाओं को राशन की किट और गरीब बेसहारा बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की गई. समारोह के दौरान 88 महिला सीआरपीएफ बटालियन की तरफ से 45 विधवा महिलाओं को राशन वितरित किया गया और 45 गरीब बेसहारा बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की गई.
इस दौरान महिला बटालियन की कमांडेंट ने नीरज बाला ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी बटालियन को गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने का मौका मिला. वहीं भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष गौतम देवल ने बताया कि समाज की सेवा करना ही हमारा उद्देश्य है. संस्था हिंसा के समय से ही गरीब बेसहारा लोगों की मदद करती आ रही है और आगे भी जारी रहेगी.
गणमान्यों का जताया आभार
इस दौरान भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन आशा देवी, उपाध्यक्ष दीपक देवल, समाज सेवी नीरज गुप्ता, समाज सेवी वीरेंद्र मेहरा, समाज सेवी गणेश शर्मा, संतोष टंडन, SO कंवर पाल, पूर्व विधायक जगदीश प्रधान और आरडब्ल्यूए फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अली का संस्था की तरफ से आभार व्यक्त किया गया. इस मौके पर 88 महिला बटालियन की कमांडेंट नीरज बाला, कॉन्स्टेबल सोनू यादव, हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल मनीष और 88 बटालियन के जवान मौजूद रहे.