नई दिल्ली:आजादी के 75वें साल को देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. इस अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 122वीं बटालियन ने भी सीनियर सिटीजन के साथ वॉकथान का आयोजन किया, जिसे CRPF के अधिकारी राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस वॉकथान में दिल्ली NCR से सैकड़ों सीनियर सिटीजन महिला-पुरुष शामिल हुए. उनके साथ-साथ CRPF के जवानों ने भी भाग लिया. आज सुबह से ही मौसम खराब होने के बावजूद लोगों ने पूरे जोश के साथ इस वॉकथान में भाग लिया.
CRPF के सीनियर अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आजादी के 75 वें साल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव के रूप मे मनाने का एलान किया था. तभी से CRPF का हर बटालियन पुरे देश मे अलग कार्यक्रम कर सीधा लोगों से जुड़ने का काम कर रही है. साथ ही लोगों को बता रही है कि इस आजादी के लिए न जाने कितने वीरों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है.