दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः CRPF जवानों ने गरीबों को बांटे राशन, सैनिटाइजर और मास्क - कोरोना

लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए CRPF के जवान भी गरीबों की मदद में लगे हुए हैं. साथ ही क्लस्टरों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं.

CRPF Distribute Rashan Sanitizer and mask during lockdown and covid-19 in R K Puram
सीआरपीएफ ने बांटा राशन

By

Published : May 3, 2020, 10:26 AM IST

नई दिल्लीः CRPF नॉर्दन सेक्टर आरके पुरम द्वारा सैकड़ों गरीबों को राशन का पूरा समान बांटा गया. देश की सुरक्षा में तो CRPF के जवान वर्षों से लगे ही हैं, आज जब कोरोना महामारी से हम सब परेशान हैं, तो ऐसे में भी CRPF के जवान पीछे नहीं हैं.

CRPF जवानों ने गरीबों को बांटे राशन, सैनिटाइजर और मास्क

इसी क्रम में CRPF नॉर्दन सेक्टर के जवानों ने आरके पुरम के एकता विहार में जरूरतमंदों को राशन और सैनिटाइजर बांटे. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा. वहीं CRPF के साथ दिल्ली पुलिस के जवान भी खड़े रहे.

CRPF में SI पद पर कार्यरत अनील कुमार ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ-साथ CRPF के जवान कोरोना से जंग में भी अपना भरपूर योगदान दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details