दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पाक दूतावास के समीप चली गोली, CRPF जवान की हालत गंभीर - पाक दूतावास के समीप चली गोली

सीआरपीएफ जवान ने पाकिस्तान दूतावास के समीप अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. जिसको उपचार के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Delhi Police
पाक दूतावास के समीप चली गोली.

By

Published : Oct 26, 2020, 7:12 PM IST

नई दिल्ली: चाणक्यपुरी स्थित पाकिस्तान दूतावास के समीप सोमवार दोपहर उस समय खलबली मच गई, जब अचानक वहां पर गोली चलने की आवाज आई. लोगों ने पास जाकर देखा तो वहां खून से लथपथ हालत में सीआरपीएफ का एक जवान पड़ा हुआ था. उसे तुरंत उपचार के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि सिपाही ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद पर गोली चलाई है.

जवान की हालत गंभीर

नई दिल्ली जिला के एडिशनल डीसीपी दीपक यादव के अनुसार दोपहर लगभग 3:30 बजे पाकिस्तान दूतावास के पास गोली चलने की कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद पर गोली चला ली है. पुलिस टीम ने तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है. फिलहाल एम्स ट्रॉमा सेंटर में उसे बचाने की कोशिश की जा रही है.


चाणक्य पुरी पुलिस कर रही जांच

घायल सीआरपीएफ जवान की पहचान सिपाही डी. रामबाबू के रूप में की गई है. फिलहाल उसके पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है. उसके परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि उनके मिलने के बाद ही इस घटना के कारण के बारे में पता चल पाएगा. फिलहाल पूरे मामले को लेकर चाणक्यपुरी पुलिस छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details