दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुनिरका: कोरोना वैक्सीनेशन में लोग बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा, सेंटर पर उमड़ रही भीड़ - corona vaccination 3rd phage

कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. मुनिरका के वैक्सीनेशन सेंटर में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और कोरोना का टीका लगवा रहे हैं.

Crowds of people flocking to Munirka Corona Vaccination Center delhi
कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ रही लोगों की भीड़

By

Published : Apr 3, 2021, 5:40 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वैक्सीनेशन के लिए जो भी सेंटर बनाए गए हैं, वहां लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं और टीका लगवा रहे हैं. मुनिरका के वैक्सीनेशन सेंटर में भी लोग टीका लगवाने में काफी रुचि दिखा रहे हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

बढ़ रहे कोरोना के मामले

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के केस 2790 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 9 लोगों की मौत भी हुई है. जिसके चलते राज्य और केंद्र सरकार तो अपने-अपने स्तर पर कोरोना से निपटने के हर व्यापक प्रयास में जुटी हुई है. वहीं लोग भी खुद आगे आकर वैक्सीनेशन कर रहा हैं. इसके अलावा सरकार और राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदे भी समय समय पर वैक्सीनेशन सेंटर का निरिक्षण कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-जहांगीरपुरी के मेट्रो अपार्टमेंट में कैंसर जांच शिविर का आयोजन

यह भी पढ़ेंः-साउथ एक्सटेंशन : मुफ्त चिकित्सा शिविर में 2000 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच

45 साल के ऊपर के लोगों को लग रही वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण में 45 साल से ऊपर के व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके लिए दिल्ली में 500 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें कि रोजाना सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए सरकार लोगों को जागरूक भी कर रही है. जिसका असर देखने को मिल रहा है और लोग भारी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details