नई दिल्ली:कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वैक्सीनेशन के लिए जो भी सेंटर बनाए गए हैं, वहां लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं और टीका लगवा रहे हैं. मुनिरका के वैक्सीनेशन सेंटर में भी लोग टीका लगवाने में काफी रुचि दिखा रहे हैं.
बढ़ रहे कोरोना के मामले
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के केस 2790 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 9 लोगों की मौत भी हुई है. जिसके चलते राज्य और केंद्र सरकार तो अपने-अपने स्तर पर कोरोना से निपटने के हर व्यापक प्रयास में जुटी हुई है. वहीं लोग भी खुद आगे आकर वैक्सीनेशन कर रहा हैं. इसके अलावा सरकार और राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदे भी समय समय पर वैक्सीनेशन सेंटर का निरिक्षण कर रहे हैं.