नई दिल्ली:दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के चुनाव के मतगणना बुधवार सुबह 8 बजे जारी है. परिणाम के रुझान आने के साथ ही मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गईं है. वहीं मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े, इसके लिए दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
DSGMC Election Result Live: ग्रेटर कैलाश से जागो पार्टी के मनजीत सिंह जीके जीते
मयूर विहार इलाके के खिचड़ीपुर के ITI में बनाए गए मतगणना केंद्र पर भी प्रत्याशियों के समर्थक पहुंच गये हैं और चुनाव परिणाम पर पल-पल अपनी नजर बनाये हुये हैं. वहीं ITI हरिनगर में जीत की ओर अग्रसर प्रत्याशी के समर्थकों ने नारेबाजी की. यहां एक तरफ उत्तम नगर और जनकपुरी सीट से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं शिव नगर सीट से अकाली दल बादल प्रत्याशी काफी आगे चल रहे हैं.
मतगणना केंद्र पर जुटी समर्थकों की भीड़ इसके अलावा ITI विवेक विहार में बनाए गए मतगणना स्थल पर दूसरे राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो गई है. दूसरे राउंड में भी 4 सीटों पर अकाली दल बादल जबकि एक सीट पर अकाली दल सरना और एक सीट पर जागो पार्टी आगे है.
मतगणना केंद्र पर जुटी समर्थकों की भीड़ हालांकि गिनती कुल 5 राउंड की है और अभी किसी मतदान केंद्र पर तीसरा तो किसी पर चौथा राउंड चल रहा है. ऐसे में जो प्रत्याशी 500 या इससे अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं, उनका जितना तय है लेकिन फाईल रिजल्ट तो पांचवें राउंड के बाद ही आएगा. दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के चुनाव बैलेट पेपर से कराए गए, इसकी वजह से नतीजे आने में देरी हो सकती है. बताया जा रहा है कि अंतिम परिणाम दोपहर बाद घोषित हो पाएंगे.