नई दिल्ली:रोशनी का त्योहार दीवाली के नजदीक है. ऐसे में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है. इस बीच ईटीवी भारत की टीम बाजारों का हाल-चाल जानने के लिए दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक गई और वहां पाया कि बड़ी संख्या में लोग त्योहारी सीजन में दिवाली को लेकर खरीदारी के लिए न सिर्फ बाजार का रुख कर रहे हैं. बल्कि के बाजार में बिना मास्क के घूम रहे थे.
दिल्ली के सबसे बड़े बाजार में से एक चांदनी चौक में कोविड नियमों के पालन को लेकर बड़े स्तर पर लापरवाही दिखाई दे रही है. कुछ इसी तरह की तस्वीरें सदर बाजार और दिल्ली के बाकी बड़े बाजारों की भी है. जहां लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं.
ये भी पढ़ें: धनतेरस को लेकर नोएडा में रूट डायवर्ट
चांदनी चौक व्यापारी संगठन के अध्यक्ष और अन्य व्यापारियों ने बातचीत के दौरान बताया कि व्यापारी वर्ग द्वारा लगातार बाजार में आने वाले लोगों को मास्क पहनने और कोविड नियमों का पालन करने को लेकर अपील की जा रही है. किसी भी दुकान में ग्राहकों की एंट्री बिना मास्क के नहीं हो रही है. जिस भी दुकान में ग्राहक जा रहे हैं वहां दुकानदार लोगों को सैनिटाइज भी कर रहा है. व्यापारियों ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि बाजार में कोविड नियमों के पालन करवाने को लेकर प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं किया गया है, न तो बाजार में दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. चांदनी चौक का बाजार पूरी तरीके से राम भरोसे चल रहा है