दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिवाली से पहले बाजारों में बढ़ी लोगों की भीड़, कोविड नियमों को लेकर लापरवाही - बाजार में बढ़ी लोगों की भीड़

रोशनी का त्योहार दिवाली महज चंद दिनों की दूरी पर है. ऐसे में दिल्ली के बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ गई है. यहां तक कि राजधानी दिल्ली के सभी बड़े बाजारों में से एक चांदनी चौक, सदर बाजार और चावड़ी बाजार के अंदर पैर रखने तक की जगह नहीं है. बाजारों में खरीददारी करने आये लोग न केवल कोविड नियमों का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि मास्क भी नहीं पहन रहे हैं.

market
market

By

Published : Nov 2, 2021, 1:16 PM IST

नई दिल्ली:रोशनी का त्योहार दीवाली के नजदीक है. ऐसे में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है. इस बीच ईटीवी भारत की टीम बाजारों का हाल-चाल जानने के लिए दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक गई और वहां पाया कि बड़ी संख्या में लोग त्योहारी सीजन में दिवाली को लेकर खरीदारी के लिए न सिर्फ बाजार का रुख कर रहे हैं. बल्कि के बाजार में बिना मास्क के घूम रहे थे.

दिल्ली के सबसे बड़े बाजार में से एक चांदनी चौक में कोविड नियमों के पालन को लेकर बड़े स्तर पर लापरवाही दिखाई दे रही है. कुछ इसी तरह की तस्वीरें सदर बाजार और दिल्ली के बाकी बड़े बाजारों की भी है. जहां लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं.

दिवाली से पहले बाजारों में बढ़ी लोगों की भीड़.

ये भी पढ़ें: धनतेरस को लेकर नोएडा में रूट डायवर्ट

चांदनी चौक व्यापारी संगठन के अध्यक्ष और अन्य व्यापारियों ने बातचीत के दौरान बताया कि व्यापारी वर्ग द्वारा लगातार बाजार में आने वाले लोगों को मास्क पहनने और कोविड नियमों का पालन करने को लेकर अपील की जा रही है. किसी भी दुकान में ग्राहकों की एंट्री बिना मास्क के नहीं हो रही है. जिस भी दुकान में ग्राहक जा रहे हैं वहां दुकानदार लोगों को सैनिटाइज भी कर रहा है. व्यापारियों ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि बाजार में कोविड नियमों के पालन करवाने को लेकर प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं किया गया है, न तो बाजार में दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. चांदनी चौक का बाजार पूरी तरीके से राम भरोसे चल रहा है

ये भी पढ़ें: बाजारों में भीड़ को लेकर व्यापारिक संगठन CTI की मांग, भीड़ नियंत्रित करें प्रशासन और पुलिस

चांदनी चौक मेन मार्केट में खरीददारी करने आए लोगों ने भी बातचीत के दौरान कहा कि बाजार के अंदर बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं जो एक बड़ी लापरवाही है. बाजार में भीड़ बहुत ज्यादा है ऐसे में सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं हो सकता और न ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम किए गए हैं. साथ ही चांदनी चौक मेन मार्केट में रिक्शा चालकों की मनमानी चरम पर है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: सुंदर लाइट्स से सजा सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल

कुल मिलाकर देखा जाए तो त्योहारों के इस सीजन में दिल्ली के बाजारों में भीड़ तो लगातार बड़ रही है. वहीं बाजारों में खरीददारी करने आए लोगों के द्वारा कोविड नियमों का न सिर्फ उल्लंघन बड़े स्तर पर किया जा रहा है बल्कि राजधानी दिल्ली के लोग कोरोना को लेकर पूरी तरह से लापरवाह हो चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details