दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जी-20 सम्मेलन की पाबंदियां हटने के बाद राजधानी के अस्पतालों में उमड़ी मरीजों की भीड़ - OPD of GTB Hospital

दिल्ली में जी-20 सम्मेलन की पाबंदियां हटने के बाद सोमवार को राजधानी के सभी बड़े अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी रही. पिछले दो दिन से अस्पतालों में कम मरीज आ रहे थे.

क्राइम ब्रांच ने दो ईसीएम चोरों को किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने दो ईसीएम चोरों को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2023, 5:24 PM IST

नई दिल्ली: जी-20 सम्मेलन का रविवार को समापन होने के बाद सोमवार से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लगी सभी पाबंदियां हटा दी गईं. प्रतिबंध हटने के बाद सोमवार को दिल्ली के सभी बड़े अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों की भीड़ उमड़ने की प्रमुख वजह शुक्रवार और शनिवार को जी-20 की पाबंदियों के चलते असुविधा से बचने के लिए मरीजों का अस्पताल न आना रहा.

ये भी पढ़ें: जी-20 सम्मेलन की समाप्ति के बाद दिल्ली में जाम ही जाम, लोगों को हो रही बड़ी परेशानी

शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली के अस्पतालो में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले काफी कम रही थी. आज अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या की बात करें तो इहबास अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार और शनिवार को मात्र 300-400 मरीज पहुंचे थे. जबकि आज 2000 से ज्यादा मरीज अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे.

राजधानी के अस्पतालों में उमड़ी मरीजों की भीड़

इसी तरह जीटीबी अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार व शनिवार को 12 सौ के करीब मरीज पहुंचे थे, जबकि आज करीब 4000 मरीज अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे. अगर दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक की बात करें तो अस्पताल की ओपीडी में आज करीब 6000 मरीज पहुंचे, जबकि शुक्रवार को जी-20 की पाबंदियों के चलते अस्पताल की ओपीडी में मात्र 2200 मरीज ही पहुंचे थे.

इसी तरह दिल्ली सरकार के अन्य बड़े अस्पतालों जीबी पंत, बाबा साहेब आंबेडकर, दीन दयाल उपाध्याय, एम्स, सफदरजंग और आराम आरएमएल में भी मरीजों की संख्या शुक्रवार और शनिवार के मुकाबले 3 गुने से भी अधिक रही.

लोकनायक में जी-20 की ड्यूटी में लगे 13 कर्मी तबीयत बिगड़ने पर हुए भर्ती

लोकनायक अस्पताल में जी-20 की ड्यूटी में लगे हुए 13 कर्मियों को तबियत बिगड़ने पर भर्ती कराया गया था. अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि इन 13 मरीजों में तीन सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे. तीनों जवानों की ड्यूटी राजघाट पर विदेशी मेहमानों के आगमन के चलते लगाई गई थी. वहां पर गर्मी और उमस के कारण इन जवानों और अन्य कर्मियों की तबीयत बिगड़ गई. सुरेश कुमार ने बताया कि समिट के दौरान किसी भी वीवीआईपी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया. बताया कि इन सभी 13 मरीजों को तबीयत ठीक होने पर सोमवार को छुट्टी दे दी गई.

ये भी पढ़ें: G20 summit 2023: लोकनायक अस्पताल में 40 डॉक्टरों की टीम रहेगी 24 घंटे तैयार, किए गए ये इंतजाम


ABOUT THE AUTHOR

...view details