नई दिल्ली: देशभर में आज अष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली के मशहूर झंडेवाली माता मंदिर में कोरोना महामारी के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. हालांकि मंदिर प्रशासन ने पहले ही यहां भीड़ के लिए तमाम इंतजाम किए हुए हैं. पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने देवी मां से कोरोना के पूरी तरह खात्मे और वैक्सीन की प्रार्थना की है.
अष्टमी पर झंडेवाली मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ सुनियोजित तरीके से काम अष्टमी के मौके पर मंदिर में भजन-कीर्तन का काम सुनियोजित तरीके से चल रहा है. भजन कीर्तन के लिए एक मंडली यहां सुबह से ही देवी का गुणगान कर रही है. श्रद्धालु भी इसका खूब आनंद ले रहे हैं और कोरोना से बचाव के लिए तमाम शर्तों और नियमों का पालन करते हुए देवी मां के दर्शन कर रहे हैं और प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं.
मंदिर ने की तैयारियां
मंदिर प्रशासन ने यहां भक्तों की सुरक्षा के लिए अलग-अलग गेटों से घुसने और निकलने की व्यवस्था की है. वालंटियर्स हाथों में सैनिटाइजर लेकर जगह-जगह खड़े हैं. साथ ही लोग सोशल-डिस्टन्सिंग और मास्क आदि का ख्याल रख रहे हैं. दर्शन कर श्रद्धालुओं को मंदिर में रुकने की इजाजत नहीं है.
क्या कहते हैं भक्त!
मां के दर्शन करने आए रविन्द्र कहते हैं कि इस बार संख्या कम है, लेकिन अब धीरे-धीरे लोग आना शुरू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है और लोग भी समझ रहे हैं. अब माता रानी से प्रार्थना है कि सब जल्दी खत्म हो. बृजेश कहते है कि मंदिर ने सिस्टम अच्छा बनाया हुआ है. वो कहते कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन के लिए प्रार्थना की है.