नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर दीपावली और छठ पर्व पर घर जाने वालों की भीड़ बढ़ गई है. ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए रेलवे की तरफ से किए गए इंतजामों पर भीड़ भारी पड़ रही है. जनरल कोच में यात्रियों को प्रवेश देने के लिए लाइन लगवाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन भीड़ इतनी हो जा रही है कि आरपीएफ काबू नहीं कर पा रही है. कई बार आरपीएफ के जवान यात्रियों पर लाठी बरसाने को मजबूर हो जाते हैं.
Delhi To Bihar Special Trains: रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं पर भारी पड़ रही भीड़, आरपीएफ चटका रही लाठियां - ट्रेनों में यात्रियों की भीड़
दीपावली और छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी देखने को मिल रही है. भीड़ को देखते हुए दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर 1300 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है. Special Festival Trains 2023, Chhath Special Trains From New Delhi, Delhi To Bihar Special Trains
Published : Nov 9, 2023, 8:39 PM IST
ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी: रेलवे ने दीपावली और छठ पर यात्रियों को राहत देने के लिए 150 से अधिक अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों के 712 से अधिक फेरे चलाए जाएंगे. इसके अलावा 65 से अधिक ट्रेनों में सबसे अधिक अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को घर जाने में सहूलियत हो. हकीकत है कि रेलवे के ये इंतजाम भीड़ के सामने नाकाफी है. सबसे ज्यादा अव्यवस्था जनरल कोच में हो रही है. जनरल कोच में भीड़ इतनी ज्यादा है कि सीट के लिए मारामारी हो रही है.
नई दिल्ली, आनंद विहार और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ज्यादातर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्लेटफार्म नंबर 16 से ज्यादातर ट्रेनों का संचालन हो रहा है. यहां पर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच दूरी निर्धारित करने के लिए आरपीएफ की ओर से रस्सी बांधकर बैरिकेडिंग की गई है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है. त्योहार पर भीड़भाड़ को देखते हुए 1300 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे व्यवस्था संभाली जा सके.