दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नए साल की शाम कनॉट प्लेस, इंडिया गेट पर उमड़ी भीड़, राजधानी में जगह-जगह जाम - इंडिया गेट पर उमड़ी भीड़

New Year Celebration 2024: सोमवार शाम राजधानी की सड़कें नए साल का जश्न मनाने वालों से जाम हो गई. इंडिया गेट, कनॉट प्लेस से लेकर कर्तव्य पथ तक भारी भीड़ देखी गई. वहीं, युवाओं ने जमकर खरीदारी की.

D
D

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2024, 10:28 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 10:43 PM IST

राजधानी की सड़कें नए साल का जश्न मनाने वालों से जाम हो गई.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार आधी रात से शुरू हुआ नए साल का जश्न सोमवार देर रात तक चला. इंडिया गेट, कनॉट प्लेस से लेकर कर्तव्य पथ तक जबर्दस्त भीड़ देखी गई. पूरी राजधानी में जगह-जगह जाम लगा. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नए साल के आगाज के बाद सुबह से ही कई प्रमुख स्थलों, मंदिर, गिरिजाघर और गुरुद्वारे में काफी भीड़ देखी गई. शाम में इंडिया गेट पूरी तरह से खचाखच भरा नजर आया.

हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंडिया गेट पर पुलिस बल भी जगह-जगह तैनात नजर आए. ज्यादा भीड़ होने के बाद दिल्ली पुलिस के जवानों ने इंडिया गेट पर लोगों से आग्रह किया कि वह अब अपने घर जाएं. संसद मार्ग, अशोक रोड, सी हेक्सागन और कनॉट प्लेस इलाके में भी काफी भीड़ देखी गई. वहीं, पालिका बाजार में युवा खरीदारी करते दिखे. गुरुद्वारा बंगला साहिब, पुरानी दिल्ली के गौरीशंकर मंदिर में शाम के वक्त काफी भीड़ दिखी.

इंडिया गेट पर शाम में उमड़े हजारों लोग.
नेशनल जूलॉजिकल पार्क में दोपहर में ही बंद करनी पड़ी एंट्री.

दोपहर में ही बंद करनी पड़ी एंट्रीःपुराने किले के पास नेशनल जूलॉजिकल पार्क है. दोनों स्थानों पर घूमने के लिए हजारों की तादात में लोग पहुंचे. भीड़ इतनी थी कि दोपहर दो बजे जू में एंट्री बंद कर दी गई. अधिकारियों के मुताबिक, जू में एक दिन भी सिर्फ 18 हजार लोगों के प्रवेश करने का टिकट मिल सकता है. दोपहर दो बजे तक 18 हजार लोग जू पहुंच गए. क्षमता से अधिक लोगों को जू में नहीं लिया जा सकता है. ऐसे में जू में प्रवेश बंद कर दिया गया. भीड़ इसकदर थी कि मथुरा रोड पर यातायात संचालन भी प्रभावित होता रहा. मथुरा रॉड पर आईटीओ से पुराना किला तक जाम रहा.

चोरी हुए मोबाइलः नेशनल जूलाजिकल पार्क से बाहर निकले चार लोगों ने स्टाफ के पास शिकायत दर्ज कराई कि उनका मोबाइल चोरी हो गया. अजीवन अली, प्रभावती सेन, सुधा गुप्ता और शोएब हसन का मोबाइल चोरी हुआ. शोएब ने बताया कि परिवार के साथ जू घूमने आया था. भीड़ बहुत ज्यादा थी. भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने जैकेट की जेब से मेरा आईफोन निकाल लिया. शिकायत करने पहुंचा तो पता चला की मुझसे पहले तीन और लोग मोबाइल चोरी की शिकायत कर चुके हैं. सूत्रों के मानें तो रविवार को भी भीड़ का फायदा उठाकर जूलाजिकल पार्क में आए 13 लोगों का मोबाइल चोरी कर लिया गया.

Last Updated : Jan 1, 2024, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details