नई दिल्ली:जापान की राजधानी टोक्यो में 24 अगस्त से शुरू होने वाले पैरालंपिक के लिए नई दिल्ली से खिलाड़ियों का दल शनिवार को रवाना हो गया. हवाई अड्डे पर ओलंपिक के लिए रवाना होने वाले खिलाड़ियों का भीड़ ने उत्साहवर्धन किया. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार रात को 88 सदस्यीय दल को औपचारिक विदाई दी गई.
इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भारत के जो खिलाड़ी जा रहे हैं वे अपनी मेहनत के जरिए यहां तक पहुंचे हैं. मुझे विश्वास है कि वे अपने खेल में पूरी ताकत लगाएंगे.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली एयरपोर्ट पर टोक्यो ओलिंपिक के लिए रवाना होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों का लोगों ने हौसला बढ़ाते हुए चीर किया.
इनमें निशानेबाजों, नाविकों और भारोत्तोलक मीराबाई चानू सहित विदेशों में प्रशिक्षण लेने वाले कई भारतीय खिलाड़ी पहले ही टोक्यो के खेल गांव पहुंच चुके हैं. दल में 54 एथलीट, सहयोगी स्टाफ और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के प्रतिनिधि शामिल हैं. तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जूडो, जिम्नास्टिक और भारोत्तोलन सहित आठ खेलों के एथलीट और सहायक कर्मचारी हॉकी के सबसे बड़े दल के साथ नई दिल्ली से प्रस्थान किया.
ये भी पढ़ें-टोक्यो पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी Suhas LY इस बार टोक्यो में होने वाले पैरालंपिक में बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ओलंपिक और पैरालंपिक दुनिया की सबसे बड़ी खेल स्पर्धा हैं, जिसमें दुनिया के हर कोने से गोल्ड जितने के लिए खिलाड़ी आते हैं.
ये भी पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक में विदेशी दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री