दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खरीदारी के लिए सरोजिनी नगर मार्केट में भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - नियमों का पालन नहीं

दिवाली की खरीदारी करने के लिए सरोजिनी नगर मार्केट में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां पर खरीदारी करने के लिए आ रहे ज्यादातर लोगों में कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने को लेकर ना तो सजगता दिखाई दे रही है और ना ही चिंता नजर आ रही है. कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

shopping
दिवाली की खरीदारी

By

Published : Nov 10, 2020, 6:45 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में अब ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. जिससे प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

सरोजिनी नगर मार्केट में ग्राहक खरीदारी करने पहुंचे

मास्क नहीं पहनने पर किया जा रहा चालान

यह तस्वीरें आप देख रहे हैं, यह राजधानी दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट की है. जहां पर करीब 10 दिन पहले ग्राहक दिखाई नहीं दे रहे थे, तो वहीं अब इतने ग्राहक आ रहे हैं कि सरकार और प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. अधिकतर लोगों के चेहरे पर मास्क तक नहीं है. हालांकि सिविल डिफेंस कर्मचारी उनका चालान भी कर रहे हैं, लेकिन मार्केट में सामाजिक दूरी का पालन करवाने के लिए कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली में हर रोज कोरोना वायरस बढ़ता ही जा रहा है लेकिन इसके बाद भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है.

दुकानदार दे रहे हैं भारी डिस्काउंट

दीपावली करीब है दुकानदार पुराने माल को बेचने के लिए भारी डिस्काउंट भी दे रहे हैं. जिसकी वजह से ग्राहक सरोजिनी नगर मार्केट में खरीदारी करने के लिए भारी संख्या में आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details