नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने मेवाती ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश करते हुए उसके एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 15 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 20 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गैंग के मेंबर की पहचान वसीम के रूप में हुई है. यह हरियाणा के पलवल का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: 34 लाख रुपये से भरा ATM लूटने वाला मेवाती गैंग गिरफ्तार
आरोपी की पहले भी फरीदाबाद और अंबेडकरनगर थाना इलाकों के मामलों में संलिप्तता रही है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने नेबसराय, हौज खास, प्रीत विहार, जैतपुर, साउथ केंपस, जामिया नगर, बदरपुर, सनलाइट कॉलोनी और द्वारका साउथ थाना के मामलों का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज की मदद से इंटरस्टेट गैंग के इस मेंबर के बारे पता लगाया जा रहा था. छानबीन में क्राइम ब्रांच की टीम को वसीम के बारे में जानकारी मिली कि वह नेब सराय थाना इलाके में आने वाला है. सूचना पर डीसीपी अंकित सिंह की देखरेख में एक पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी को धर दबोचा.
पूछताछ में पता चला कि यह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से ग्रुप में आकर मोटरसाइकिल चोर करता था. फिर उसे मेवात ले जा करके बेच दिया करता था. पुलिस को इसने बताया कि पिछले एक साल में 500 मोटरसाइकिलें दिल्ली और हरियाणा से चोरी करके बेच चुका है. उसकी निशानदेही पर चोरी की 15 मोटरसाइकिलें मेवात के अलग-अलग इलाके में रखी हुई बरामद की गईं. गैंग का मास्टरमाइंड मुनीम 70 ऑटो लिफ्टिंग के मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.
ये भी पढ़ें: मेवाती गैंग का सरगना हरियाणा से गिरफ्तार, दिल्ली और हरियाणा के पांच मामलों में था वांटेड