दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था

नोएडा सेंट्रल के फेज 3 पुलिस के साथ रविवार देर रात को हुई मुठभेड़ में 10 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी. आरोपी के खिलाफ चोरी एवं लूट आदि के करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. जो 2017 से वांछित था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 8:54 AM IST

नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेंट्रल के फेज-3 पुलिस के साथ रविवार देर रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. सेक्टर-71 में हुई मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश की पहचान मूलरूप से सम्भल निवासी नेमपाल के रूप में हुई है. जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था. कोतवाली फेज 3 पुलिस की टीम आरोपी से जुड़ी जानकारी जुटा रही है.

डीसीपी का बयान:डीसीपी सेंट्रल जोन राजीव दीक्षित ने बताया कि थाना पुलिस रविवार देर रात को सेक्टर 71 के पास वाहनों की जांच कर रही थी और इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को रुकने को कहा गया. लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. उन्होंने बताया कि जब पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

10 हजार का इनामी था आरोपी:घायल बदमाश की पहचान सम्भल जिले के रजवाना थाना निवासी नेमपाल के रूप में हुई है. जो 2017 से वांछित था और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था. मुठभेड़ के दौरान इसके पास से जो बाइक बरामद हुई है, वह भी इसने दिल्ली के न्यू अशोक नगर से चुराई थी. पुलिस इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल करने में जुटी है.

आरोपी के पास से चोरी की बाइक बरामद:आरोपी के खिलाफ चोरी एवं लूट आदि के करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. डीसीपी बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल और तमंचा एवं कारतूस बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें-नोएडा में पुलिस ने गैंग के फरार मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

यह भी पढ़ें- खुद को IAS और MP का PA बताकर LG आवास में घुसे दो शख्स, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details