नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली के आरके पुरम इलाके में दोहरे हत्याकांड की घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया है. दिल्ली की लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर AAP के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि दो सगी बहनों की हत्या यह दर्शाता है कि एलजी वीके सक्सेना को दिल्ली की कानून व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और एलजी विनय सक्सेना के रहते हुए देश की राजधानी में आम जनता के साथ- साथ महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. एलजी भी भाजपा की नफरत की फैक्ट्री के प्रोडक्ट हैं, उन्हें अरविंद केजरीवाल से लड़ने से फुर्सत ही नहीं है तो वो कानून व्यवस्था कैसे संभालेंगे.
दिल्ली में यह चल क्या रहा हैः सिंह ने कहा कि दिल्ली में कभी कई किलोमीटर तक एक बेटी को घसीटकर मार दिया जाता है, कभी एक बेटी को चाकू से गोद-गोद कर मार दिया जाता है. कभी एक बेटी को काट कर अलग-अलग जगहों पर उसके टुकड़े फेंक दिए जाते हैं. कभी दिल्ली की सड़कों पर गैंगवार होता है तो कभी न्यायालय के अंदर हत्या होती है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में डबल मर्डर पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, बीजेपी ने भी दिया जवाब