दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बातों में उलझाकर ठगी समेत कई मामले सुलझे, पढ़ें राजधानी में क्या हैं क्राइम के हालात

राजधानी में क्राइम कंट्रोल करने में पुलिस को मश्किल आ रही है. लड़के तो लड़के, लड़कियों के अपराध के दलदल में घुसने पुलिस की चुनौती बड़ गई है. बहरहाल पुलिस ने कई मामले सुलझा लिए हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

crime in new delhi
राजधानी में क्राइम

By

Published : Jul 11, 2022, 9:33 PM IST

नई दिल्लीःनांगलोई थाने की पुलिस टीम ने ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी के एक मामले का खुलासा किया है. आरोपियों की पहचान अमन विहार के मास्टरमाइंड भागवत, रोहिणी के मुकेश, सुल्तानपुरी के योगेश उर्फ लाला उर्फ मोंटी और अम्बेडकर पार्क के मनोज के रूप में की गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन रिसीवर भी गिरफ्तार किए हैं. इनके नाम पहाड़गंज के सोनू गुप्ता, गुलाबी बाग के अमित धवन और करोल बाग के लक्ष्मण दतलू कुटे बताए गए हैं. आरोपियों से सोने की अंगूठी बरामद कर ली गई है. वहीं पुलिस ने आपराधिक गिरोह संचालित करने वाली लड़की को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

ये भी पढ़ें-एयरलाइन में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार 24 जून को शिकायतकर्ता दिनेश कुमार ने नांगलोई थाने में शिकायत की थी. दिनेश ने बताया था कि सुबह करीब 10.30 बजे, जब वह पक्षियों को दाना डालने के लिए रेलवे ट्रैक नांगलोई की ओर जा रहे थे तो दो लड़के उनके पास आए और शुक्र बाजार का रास्ता पूछा. इस दौरान बातों ही बातों में उन्होंने उनकी सोने की चेन और सोने की अंगूठी ठग ली. जांच के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया, उसकी पहचान अम्बेडकर पार्क के मनोज के रूप में की गई. बाद में उसने गुनाह कबूल कर लिया. साथ ही अपने सहयोगियों भागवत, मुकेश और योगेश उर्फ लाला उर्फ मोंटी के नाम भी बताए. साथ ही उसकी निशानदेही पर रिसीवर भी गिरफ्तार कर लिए गए.

ग्रेटर नोएडा में दुकानदार को पीटा, जल्द होंगे गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के इकोविलेज सोसाइटी के पास गुरुवार रात एक जूस कॉर्नर संचालक को कुछ दबंगों ने दुकान में घुसकर जम कर पीटा. दुकानदार को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जूस संचालक की पिटाई का वीडियो अब वायरल हो रहा है. डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि सभी चारों युवकों की पहचान हो चुकी है. जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का किया पर्दाफाश

दिल्ली की बुद्ध विहार पुलिस ने दिल्ली से कार की चोरी करके राजस्थान में बिक्री करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो कार भी जब्त की है. आरोपियों की पहचान साहिद यासीन और रिजवान के रूप में हुई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अब इनके नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रही है. रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणब तायल से मिली जानकारी के मुताबिक दो जुलाई को सेक्टर-24 रोहिणी के रहने वाले नितिन गुप्ता ने बुद्ध विहार थाने में हुंडई क्रेटा कार के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसी मामले की जांच के दौरान गैंग का पर्दाफाश हुआ है.

ड्रग्स ने बदमाश को पहुंचाया जेल

ड्रग्स की लत पूरी करने के लिए आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक घोषित बदमाश को सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चाकू जब्त किया है. आरोपी की पहचान दीपक उर्फ काजा के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी दस वारदात में शामिल है.

नाबालिग संग मिलकर लड़की चला रही थी चोरों का गैंग

बुराड़ी इलाके में 20 वर्षीय युवती नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर चोरों का गैंग चला रही थी. पुलिस ने सरगना, एक युवक और चार नाबालिग को पकड़ कर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है.इनके पास से आठ लाख रुपये की ज्वेलरी भी बरामद की गई है. आरोपियों ने बताया कि गिरोह की मुख्य सरगना लड़की ही है. उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी इलाके में रहने वाले शिकायतकर्ता ज्ञान सिंह ने बताया था कि वे 27-28 जून की रात अपने पैतृक गांव गए थे. जब लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और घर में रखे करीब 12 लाख रुपये और ज्वेलरी चोरी हो चुके थे. जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी में संदिग्ध व्यक्ति दिखा. बाद में उसे मुकुंदपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस टीम ने चार नाबालिगों को भी पकड़ा, इन सब को पकड़ने के बाद पुलिस टीम को जानकारी मिली कि गिरोह की सरगना एक 20 साल की लड़की है जो गिरोह को संचालित कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंकित उर्फ लंबू (19) और गिरोह की सरगना सलोनी उर्फ सीता (20) व चार नाबालिग हैं.

जिगरी दोस्त पढ़ाई छोड़ लूटने लगे मोबाइल

थाना मुंडका की टीम ने दो स्नेचर गिरफ्तार किए हैं. इनके नाम आशु और राहुल उर्फ रवि बताए गए हैं. ये दोनों घेवरा दिल्ली के रहने वाले हैं और जिगरी दोस्त हैं. पुलिस ने इनके पास से स्नेचिंग के मोबाइल फोन और चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद किया है. बाइक बाबा हरिदास नगर इलाके से चुराई गई थी. ये इसी मोटरसाइकिल से स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. इनकी गिरफ्तारी से मुंडका इलाके के स्नेचिंग के 03 और बाबा हरिदास नगर के ऑटो लिफ्टिंग के एक मामले को सुलझा लिया गया है. डीसीपी आउटर समीर शर्मा के अनुसार दोनों गरीब परिवार के हैं और एक ही गांव के हैं. 10वीं पास करने के बाद इन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और नशे के लिए अपराध करने लगे.

पुलिस ने दबोचे स्नेचर

पालम गांव थाना पुलिस ने दो झपटमार गिरफ्तार किए हैं. साथ ही इनके एक नाबालिग साथी को भी हिरासत में लिया है. इनके पास से चोरी की स्कूटी और छीना गया मोबाइल बरामद किया गया है. डीसीपी मनोज सी. के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम देव और रोशन राज हैं. यह दोनों मंगलापुरी इलाके के रहने वाले हैं. वहीं नाबालिग आरोपी के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details