दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मरकज की फंडिंग को लेकर क्राइम ब्रांच करेगी जांच, PFI से फंडिंग का शक

क्राइम ब्रांच मरकज की फंडिंग को लेकर जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच को शक है कि मरकज को पीएफआई की फंडिंग हो रही थी.

funding of markaz
मरकज की फंडिंग की जांच

By

Published : Apr 7, 2020, 11:15 AM IST

नई दिल्ली:मरकज से फैले कोरोना के मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच अब इसकी फंडिंग को लेकर जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच को शक है कि मरकज को पीएफआई की फंडिंग हो रही थी. इसे लेकर की जा रही जांच के दौरान मरकज से जुड़े बैंक खातों को क्राइम ब्रांच खंगालेगी. ये जानने का प्रयास किया जाएगा कि आखिरकार मरकज को फंड कहां से मिल रहा था.

क्राइम ब्रांच मरकज की फंडिंग की जांच करेगी

जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन स्थित मरकज से दिल्ली सरकार और पुलिस द्वारा कुल 2361 लोग निकाले गए थे. इनमें से 300 से ज्यादा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है.

मरकज की हो चुकी है छानबीन

मरकज से बड़ी संख्या में जमाती दिल्ली के विभिन्न मस्जिदों में चले गए थे. उनमें से भी काफी लोगों को पुलिस तलाशकर क्वारन्टीन में भेज चुकी है. इस पूरे प्रकरण को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की थी. खुद क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी एफएसएल के साथ जाकर मरकज की छानबीन कर चुके हैं.

पीएफआई से लिंक को लेकर होगी जांच

राजधानी में बीते फरवरी माह में हुए दंगे और शाहीन बाग में लंबे समय तक चले प्रदर्शन में पीएफआई पर फंडिंग के आरोप लगे थे. इन मामलों को लेकर स्पेशल सेल ने पीएफआई के कई पदाधिकारियों को भी गिरफ्तार किया था. इसलिए अब मरकज मामले में भी पीएफआई से फंडिंग का शक क्राइम ब्रांच को है.

इसे ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मरकज से जुड़े बैंक खातों की जांच करेगी. ये पता किया जाएगा कि मरकज को कहां से आर्थिक सहायता मिल रही थी. वो कौन से लोग या संस्थाएं हैं जो उन्हें मदद दे रहीं थी.

मौलाना साद ने नहीं भेजा जवाब

क्राइम ब्रांच की तरफ से इस मामले में मौलाना साद सहित सात आरोपियों को नोटिस भेजकर उनसे लिखित जवाब मांगा गया था, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी ने क्राइम ब्रांच को जवाब नहीं दिया है.

मौलाना साद के वकील ने जवाब देने के लिए समय मांगा था, जिसे क्राइम ब्रांच ने नहीं माना है. उन्होंने सोमवार को दोबारा नोटिस भेजकर मौलाना साद से लिखित जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details