दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चांद बाग हिंसा: क्राइम ब्रांच जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट, होंगे कई खुलासे - chand bagh violence

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एसआईटी चांदबाग हिंसा और जाफराबाद हिंसा मामलों में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने जा रही है. इसमें कई बड़े खुलासे किए जाएंगे. चार्जशीट तैयार हो चुकी है और बहुत जल्द अदालत के समक्ष दाखिल की जाएगी.

crime branch will file charge sheet soon in ankit sharma murder
जल्द करेंगी क्राइम ब्रांच चार्जशीट दाखिल

By

Published : Jun 2, 2020, 2:24 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान जान गवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जल्द चार्जशीट दाखिल करने जा रही है. क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि चार्जशीट तैयार हो चुकी है और बहुत जल्द उसे अदालत के समक्ष दाखिल किया जाएगा.

चांदबाग हिंसा पर जल्द करेंगी क्राइम ब्रांच चार्जशीट दाखिल
क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अंकित शर्मा हत्याकांड मामले के सभी आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और इनसे पूछताछ के दौरान भी क्राइम ब्रांच को यह पुख्ता सबूत मिले हैं कि अंकित शर्मा हत्याकांड मामले में इनकी भूमिका है. इसी को ध्यान में रखते हुए चार्जशीट को तैयार किया गया है और बहुत जल्द न्यायालय के समक्ष चार्जशीट को दाखिल किया जाएगा. चार्जशीट तैयार करते समय सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है और ज्यादा से ज्यादा सबूतों को इसमें शामिल किया गया है. ताकि अभियुक्तों को कड़ी सजा मिल सके. इसके साथ ही एफएसल और फॉरेंसिक टीम के रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल किए गए है.आपको बता दें कि 25 और 26 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके में भड़की हिंसा के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. 2 दिन बाद उनकी लाश चांद बाग इलाके में एक नाले में से बरामद की गई थी. जिसके बाद से ही इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details