दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विमान ईंधन चुराने वाले गैंग के 6 सदस्यों क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार - ईंधन चोर गैंग

छापेमारी के दौरान एक गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि गैंग इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पाइप लाइन सोनीपत से विमान ईंधन की चोरी करता था और उन्हें बेचते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान समय पाल, मुकेश, संजय, हिमांशु, अभिलेख और संजय धवन के रूप में की गई है जो दिल्ली और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.

crime branch stf arrested 6 member of aviation oil theft gang in delhi
विमान ईंधन चुराने वाले गैंग के 6 सदस्यों क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 6, 2020, 3:50 PM IST

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच के स्पेशल टास्क फोर्स ने विमान ईंधन चुराने वाले गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक टैंकर, 1110 लीटर विमान ईंधन, सेंट्रो कार, 60000 रुपये नगद समेत अन्य औजार बरामद हुए हैं.

विमान ईंधन चुराने वाले गैंग के 6 सदस्यों क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई



क्राइम ब्रांच स्पेशल टास्क फोर्स से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह पूरी कार्रवाई हुई है. क्राइम ब्रांच को यह सूचना मिली थी कि निहाल विहार इलाके में विमान ईंधन का सौदा होने वाला है. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर राजीव बबल, अशोक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम ने निहाल विहार इलाके में छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान इस पूरे गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि गैंग इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पाइप लाइन सोनीपत से विमान ईंधन की चोरी करता था और उन्हें बेचते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान समय पाल, मुकेश, संजय, हिमांशु, अभिलेख और संजय धवन के रूप में की गई है जो दिल्ली और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. इन सभी से पूछताछ की जा रही है कि और कितने लोग इस पूरे गैंग में शामिल थे.


25 मामलों में थी तलाश

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी काफी शातिर है. क्राइम ब्रांच को 25 मामलों में इनकी तलाश थी. यह सभी इतने शातिर थे कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद भूमिगत हो जाते थे. जिसके कारण यह अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details