दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 5 लोगों को दबोचा - दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी बरेली निवासी है, लेकिन सोनू कुमार नाम का अभियुक्त दिल्ला निवासी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 5:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की मध्य जिला पुलिस की अपराध शाखा ने ऑनलाइन ठगी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों की पहचान दीपक कुमार प्रजापति, आशीष बेग, साज़िद, आसिब खान और सोनू कुमार के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के बरेली है, लेकिन सोनू कुमार शकरपुर मेन मार्केट दिल्ली का रहने वाला है.

पुलिस के अनुसार, पीड़ित विनय सिंह ने अक्टूबर में दुबई के लिए ऑनलाइन वीजा मदद की रिक्वेस्ट डाली थी. इसी बीच जुमास टूर एंड ट्रैवेल की तरफ़ से उन्हें फोन किया गया कि हम वीजा देने में मदद करेंगे, लेकिन इसके बदले में आपको एक लाख 39 हजार सात सौ 66 रुपये बैंक में डालने होंगे. हालांकि, यह रकम बाद में वापिस लौटा दी जाएगी. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने खाते में पैसे डाल दिए, लेकिन काफी दिनों बाद भी काम नहीं होने पर उसने एनसीआरपी के तहत शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद मामले की जांच के लिए एसीपीअजय कुमार सिंह की अगुवाई में 8 सदस्यीय टीम को गठित कर छानबीन शुरू की गई. पुलिस जांच में पता चला कि खाते में जमा किए गए नंबर में गैरकानूनी तरीक़े से पैसे का लेनदेन हुआ है. यह खाता भी दीपक कुमार प्रजापति के नाम से मिला है.

आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, 4 डेबिट कार्ड, 3 पासबुक और 3 चेकबुक सहित आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. नई तकनीक जहां एक तरफ़ लोगों को सुविधा देती है, तो वहीं कुछ लोग इसका बेजा इस्तेमाल करते हुए गलत रास्ते की तरफ मुड़ जाते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस के सामने साइबर क्राइम बड़ी चुनौती उभर कर सामने आया है और आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi suicide Case: बिना लाइसेंस चल रहे OYO होटल के रूम में युवक ने की लाश, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details