नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की मध्य जिला पुलिस की अपराध शाखा ने ऑनलाइन ठगी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों की पहचान दीपक कुमार प्रजापति, आशीष बेग, साज़िद, आसिब खान और सोनू कुमार के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के बरेली है, लेकिन सोनू कुमार शकरपुर मेन मार्केट दिल्ली का रहने वाला है.
पुलिस के अनुसार, पीड़ित विनय सिंह ने अक्टूबर में दुबई के लिए ऑनलाइन वीजा मदद की रिक्वेस्ट डाली थी. इसी बीच जुमास टूर एंड ट्रैवेल की तरफ़ से उन्हें फोन किया गया कि हम वीजा देने में मदद करेंगे, लेकिन इसके बदले में आपको एक लाख 39 हजार सात सौ 66 रुपये बैंक में डालने होंगे. हालांकि, यह रकम बाद में वापिस लौटा दी जाएगी. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने खाते में पैसे डाल दिए, लेकिन काफी दिनों बाद भी काम नहीं होने पर उसने एनसीआरपी के तहत शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद मामले की जांच के लिए एसीपीअजय कुमार सिंह की अगुवाई में 8 सदस्यीय टीम को गठित कर छानबीन शुरू की गई. पुलिस जांच में पता चला कि खाते में जमा किए गए नंबर में गैरकानूनी तरीक़े से पैसे का लेनदेन हुआ है. यह खाता भी दीपक कुमार प्रजापति के नाम से मिला है.