दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

418 किलो पॉपी स्ट्रॉ ड्रग्स के साथ पकड़ा गया राजस्थान का तस्कर, 8 साल से कर रहा था सप्लाई - drugs smuggler

क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने राजस्थान से पॉपी स्ट्रॉ नामक ड्रग्स लाकर दिल्ली में सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लगभग 16 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की गई.

आठ साल बाद पकड़ा गया तस्कर, etv bharat

By

Published : Oct 16, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 11:57 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान से पॉपी स्ट्रॉ नामक ड्रग्स लाकर उसे बाहरी दिल्ली में सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को दो हेल्पर सहित क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में पॉपी स्ट्रॉ बरामद किया गया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 16 लाख रुपये बताई गई है. आरोपी बीते 8 साल से ट्रक में यह नशे की खेप लाकर दिल्ली में सप्लाई कर रहा था. लेकिन इससे पहले कभी गिरफ्तार नहीं हुआ.

418 किलो पॉपी स्ट्रॉ ड्रग्स के साथ पकड़ा गया तस्कर

418 किलो पॉपी स्ट्रॉ बरामद किया गया
अतिरिक्त आयुक्त बीके सिंह के अनुसार क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि राजस्थान का रहने वाला शिवलाल बड़ी मात्रा में पॉपी स्ट्रॉ ट्रक में लाकर दिल्ली में सप्लाई करता है. इस जानकारी पर एसीपी आरके ओझा की देखरेख में इंस्पेक्टर राम मनोहर की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने जाल बिछाकर शिवलाल, हेमराज और सतेंद्र को उस समय पकड़ लिया, जब वह पॉपी स्ट्रॉ की खेप बकौली स्थित गोदाम में उतार रहे थे. वहां से 418 किलो पॉपी स्ट्रॉ बरामद किया गया. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 16 लाख रुपये बताई गई है.

पकड़े गए ड्रग्स

आठ साल से कर रहा ड्रग्स का धंधा
पूछताछ में पता चला कि शिवलाल इस ट्रक का मालिक और चालक है. हेमराज इस पर हेल्पर है, जबकि सतेंद्र ड्रग्स की खेप लेता था. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में शिवलाल ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2011 से ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है. पहले वह समयपुर बादली निवासी सोनी को ड्रग्स देता था, लेकिन बाद में वह बकौली गांव निवासी सतेंद्र को ड्रग्स देने लगा. अब तक वह सैकड़ों बार दिल्ली में आकर ड्रग्स की डिलीवरी दे चुका है. 10 दिन पहले भी वह 200 किलो ड्रग्स सतेंद्र को देकर गया था.

पकड़े गए ड्रग्स

गोदाम में पुड़िया बनाकर बेचता था आगे

आठ साल बाद पकड़ा गया तस्कर
शिवलाल एक चक्कर में वह 60 हजार से लेकर एक लाख तक की कमाई कर लेता है. संजू से राजस्थान में यह खेप लेने वाला शिवलाल पहली बार गिरफ्तार किया गया है. सतेंद्र भी 2011 से इस धंधे में लिप्त है. उसे समयपुर बादली निवासी सोनी ने शिवलाल से मिलवाया था. उसने बकौली गांव में 30 हजार रुपये किराए पर एक गोदाम ले रखा था. यहीं पर ड्रग्स की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर उसे अलग-अलग जगह पर बेचता था. ऑटो चालक, टैक्सी चालक और बस चालक उससे यह ड्रग्स लेते थे.
Last Updated : Oct 16, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details