नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रानी झांसी मार्ग पर हुई भीषण अग्निकांड की घटना के में 43 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी. अब मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम एक निजी एजेंसी की सहायता से पूरे घटना स्थल की 3डी मैपिंग करा रही है.
आधुनिक तकनीकी का हो रहा है प्रयोग
आपको बता दें कि घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जमा करने के लिए एजेंसी द्वारा पूरे घटनास्थल की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है. जिसके बाद तकनीकी का प्रयोग कर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए जाएंगे. इसके लिए मंगलवार को तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे घटनास्थल की जांच की. नाम ना छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी बड़ी घटना होने पर पूरे घटनास्थल की 3डी मैपिंग कराई जाती है ताकि महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया जा सके.