दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली दंगों में 7 आरोप पत्र आज होंगे दाखिल, 39 लोगों को बनाया है आरोपी - हवलदार रतन लाल की हत्या

उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24 से लेकर 26 फरवरी तक दंगे हुए थे. इसे लेकर 700 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई थी. इनमें से हत्या के मामलों को लेकर दर्ज की गई 45 एफआईआर की जांच क्राइम ब्रांच की ओर से की जा रही है. जबकि अन्य मामलों की जांच लोकल पुलिस की ओर से की जा रही है.

crime branch
दिल्ली दंगों में 7 आरोपपत्र

By

Published : Jun 16, 2020, 11:46 AM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को लेकर क्राइम ब्रांच लगातार आरोप पत्र दाखिल कर रही है. अब तक एक दर्जन से ज्यादा मामलों में क्राइम ब्रांच की ओर से आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं. वहीं मंगलवार को 7 मामलों में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोप पत्र दाखिल करने जा रही है. इनमें कुल 39 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिनमें से अधिकांश फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

दिल्ली दंगों में 7 आरोपपत्र आज होंगे दाखिल
जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24 से लेकर 26 फरवरी तक दंगे हुए थे. इसे लेकर 700 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई थी. इनमें से हत्या के मामलों को लेकर दर्ज की गई 45 एफआईआर की जांच क्राइम ब्रांच की ओर से की जा रही है. जबकि अन्य मामलों की जांच लोकल पुलिस की ओर से की जा रही है. दंगे को बीते 3 महीने से अधिक का समय बीत चुका है. इसलिए इन्हें लेकर अब आरोप पत्र दायर किए जा रहे हैं.कई महत्वपूर्ण आरोपपत्र हो चुके हैं दायर

दंगों के दौरान सामने आए कई महत्वपूर्ण मामलों को लेकर क्राइम ब्रांच आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. इनमें अंकित हत्याकांड, ताहिर हुसैन के दंगों में शामिल होना, शाहरुख पठान का पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानना, दिल्ली पुलिस के हवलदार रतन लाल की हत्या, रेस्टोरेंट कर्मचारी दिलबर नेगी की हत्या, बुजुर्ग महिला अनवरी बेगम की हत्या के मामले शामिल हैं.



सात आरोपपत्र किए जाएंगे दाखिल


क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि दंगे को लेकर मंगलवार को 7 आरोप पत्र अदालत के समक्ष दायर किए जा रहे हैं. इन आरोपपत्र में अब तक 39 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं कुछ अन्य लोगों की तलाश जारी है. कड़कड़डूमा अदालत में ये आरोप पत्र आज दायर किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details