नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की नॉर्दन रेंज-II की टीम ने दो मामलों में फरार चल रहे बदमाश अशरू उर्फ लालू उर्फ अजरू को गिरफ्तार किया है. वह काफी समय से फरार चल रहा था. इससे पहले उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. उस मामले में जमानत मिलने के बाद से वह फरार हो गया था. जिस वजह से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि इसी साल 10 जून को बुद्ध विहार के इलाके में किसी मामूली बात पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद अशरू, दीपक, गौरव और बाबू नाम के आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर गोलियां चलाई थीं. इस सन्दर्भ में थाना बुद्ध विहार में एफआईआर दर्ज की गई थी. उस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अशरू फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने CCTV कैमरों की बैटरी चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
इससे चार साल पहले 2019 में गांव अलीपुर, दिल्ली में अशरू ने अपने साथियों आकाश व अनुराज के साथ मिलकर एक हार्डवेयर की दुकान के काउंटर पर बैठे व्यक्ति पर गोली चला दी. इस मामले में भी आर्म्स एक्ट के तहत थाना अलीपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी. आरोपी अशरू और उसके दोनों सहयोगियों को अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार किए गए बदमाश ने पूछताछ में खुलासा किया कि 50 लाख रुपये की रंगदारी और कारोबारियों के मन में डर पैदा करने के लिए उन्होंने दुर्दांत अपराधी योगेश उर्फ टुंडा के इशारे पर हार्डवेयर की दुकान पर गोलीयां चलाई थीं. उस मामले में योगेश उर्फ टुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया था.