दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

24 किलोमीटर पीछा कर लुटेरों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा - Smash

पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले दो बदमाश कार में सवार होकर सराय काले खां इलाके में आएंगे. इस सूचना पर पुलिस टीम ने रात के समय उन्हें पकड़ने के लिए सराये काले खां फ्लाइओवर के नीचे जाल बिछाया.

क्राइम ब्रांच ने दबोचा

By

Published : Jun 7, 2019, 7:38 AM IST

नई दिल्ली:क्राइम ब्रांच ने लूट की कई वारदातों में वांछित दो बदमाशों को 24 किलोमीटर तक कार से पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया है. आई-20 कार में सवार लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सराय काले खां फ्लाइओवर के नीचे जाल बिछाया था. लेकिन पुलिस टीम को सामने देखते ही वह यू-टर्न लेकर भाग गए. पुलिस भी उनके पीछे लग गई और आखिरकार 24 किलोमीटर पीछा करने के बाद उन्हें मजनू का टीला के पास पकड़ लिया. इनके पास से दो कट्टे भी बरामद हुए हैं.

क्राइम ब्रांच ने दबोचा

जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले दो बदमाश कार में सवार होकर सराय काले खां इलाके में आएंगे. इस सूचना पर पुलिस टीम ने रात के समय उन्हें पकड़ने के लिए सराये काले खां फ्लाइओवर के नीचे जाल बिछाया.


बदमाशों को पुलिस टीम ने जब रुकने का इशारा किया तो वह यू टर्न लेकर कार से भागने लगे. पुलिस टीम ने भी दो गाड़ियों में सवार होकर बदमाशों का पीछा शुरु किया. बदमाश रिंग रोड के रास्ते तेज रफ्तार से जा रहे थे और उनके ठीक पीछे क्राइम ब्रांच की टीम भी चल रही थी.

मजनू का टीला पर ट्रैफिक में फंसे बदमाश
ईद का दिन होने के चलते सड़क पर ट्रैफिक कम था. इसकी वजह से बदमाश तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते चले गए. लेकिन वह जब मजनू का टीला के पास पहुंचे तो वहां लालबत्ती की वजह से फंस गए. पुलिस की गाड़ियों ने आगे-पीछे से बदमाशों की कार को घेर लिया, लेकिन बदमाशों ने आगे-पीछे करके कार को ट्रैफिक के बीच भगाने की कोशिश की. पुलिस ने बदमाशों की कार पर डंडे मारकर दोनों को काबू किया.

दोनों आरोपी हैं घोषित बदमाश
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहिणी सेक्टर-18 निवासी 28 वर्षीय शम्मी आहूजा और तिलक नगर निवासी 29 वर्षीय तानिश आहूजा के रूप में की गई है. शम्मी के खिलाफ विभिन्न थानों में 64 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह समयपुर बादली थाने का घोषित अपराधी है. वहीं तानिश भी तिलक नगर का घोषित बदमाश है. उसके खिलाफ 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details