दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ड्रग्स तस्करी के आरोप में फरार चल रहे नाइजीरियन को क्राइम ब्रांच ने दबोचा - Nigerian absconding after getting bail

ड्रग्स की तस्करी के आरोप में फरार चल रहे एक नाइजीरियन युवक को क्राइम ब्रांच ने मोहन गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया है. युवक के ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित था.

ड्रग्स तस्करी के आरोप में नाइजीरियन गिरफ्तार , etv bharat

By

Published : Sep 27, 2019, 9:41 AM IST

नई दिल्ली: ड्रग्स की तस्करी में लिप्त एक नाइजीरियन युवक को क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी जी. रामगोपाल नायक के अनुसार जून 2018 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन नाइजीरियन युवकों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. इनके पास से 3 किलो हेरोइन बरामद हुई थी.

क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियन को किया गिरफ्तार

इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के साथ ही 14 फौरनर एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया था, क्योंकि यह अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ स्पेशल सेल ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था.

जमानत मिलने के बाद से था फरार

स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी एकेने को फरवरी 2019 में अदालत से जमानत मिल गई थी. इसके बाद से वह अदालत में पेश नहीं हो रहा था. वह लगातार फरार चल रहा था और उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी हो गया था.

उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. स्पेशल सेल से लेकर क्राइम ब्रांच की विभिन्न टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स भी फरार चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान उनके सामने एकेने का नाम आया. पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरु की तो पता चला कि वह मोहन गार्डन इलाके में अपने किसी साथी से मिलने के लिए आएगा.

इस जानकारी पर एसीपी पंकज सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास राणा की टीम ने छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

2013 से भारत में रहता है एकेने

गिरफ्तार किया गया 35 वर्षीय एकेने नाइजीरिया का रहने वाला है. वह पहले नाइजीरिया के एक फार्म में मजदूरी करता था. कपड़ों का कारोबार करने के लिए वह साल 2013 में भारत आया था. वीजा समाप्त होने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा और अवैध रूप से भारत में रहने लगा.

यहां आकर वह नाइजीरियन नागरिकों से मिला जो ड्रग्स की तस्करी करते थे. इनके साथ मिलकर वह हेरोइन की तस्करी करने लगा. क्राइम ब्रांच ने उसके एक अन्य साथी मार्टिन को भी कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था जो इसी मामले में फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details