नई दिल्ली: दिल्ली के अशोक विहार कॉलोनी में मई में कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों की डकैती करने वाले चार बदमाशों को द्वारका जिले की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी फरार है. आरोपियों पर दिल्ली पुलिस ने दो लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था. क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरएस यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान मंगोलपुरी निवासी जितेंद्र उर्फ संजू, यूपी के संभाल निवासी अजय पाल, उत्तराखंड के खड़गपुर निवासी छुट्टन लाल और महिपाल के रूप में हुई है. वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी मंगोलपुरी निवासी मिराज उर्फ मेहराज अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है.
ऑफिस की ग्रिल काटकर घुसे थे घर में
गौरतलब है कि सात मई को अशोक विहार थाना क्षेत्र में पेपर के एक कारोबारी को परिवार समेत बंधक बनाकर उसके घर से बदमाशों ने 1.38 करोड़ रुपए नगद और सोने चांदी के दो किलो गहने लूट लिए थे. इस वारदात को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था. हथियारबंद ये बदमाश ग्राउंड फ्लोर पर स्थित पीड़ित के ऑफिस की ग्रिल काटकर पहली मंजिल पर कोठी में घुसे थे. आरोपियों ने पहले ऑफिस में भी लूट का प्रयास किया लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं मिला तो वे पहली मंजिल पर पहुंच गए. बदमाशों ने परिवार के सभी लोगों को एक कमरे में बंद करके हथियार के बल पर धमकाया और एक-एक कर सबसे घर में मौजूद कैश और गहनों की जानकारी ली. इसके बाद आरोपियों ने घर से कैश और गहने समेत करीब दो करोड़ की डकैती की थी.
सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लूट ले गए थे बदमाश