नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच के नॉर्दन रेंज-2 की टीम ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पिछले साल 28 अक्टूबर को हत्या का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद से भलस्वा डेयरी पुलिस पिछले तीन महीने से इसकी तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी लगातार ठिकाना बदलकर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था.
स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि इसको पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच नॉर्दन रेंज की टीम को लगाया गया था. इसी कड़ी में सहायक सब इंस्पेक्टर सुनील को सूचना मिली कि थाना भलस्वा डेयरी के हत्याकांड में वांटेड एक आरोपी भलस्वा झील के पास आएगा. सूचना पर एसीपी नरेंद्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विनोद, सब इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया, सहायक सब इंस्पेक्टर सुनील, कुलभूषण और अशोक की टीम ने भलस्वा झील के पास जाल बिछाया और आरोपी को वहीं से ट्रैप लगाकर पकड़ लिया. पूछताछ के बाद आरोपी की पहचान की गई और उसे जेजे कॉलोनी भलस्वा डेयरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में आरोपी गौतम कुमार ने बताया कि रॉकी, अजय और रिजवान के साथ अजरुद्दीन उर्फ मोनू नाम के व्यक्ति से पैसे का विवाद था. ये सभी दिल्ली के भलस्वा डेयरी के रहने वाले हैं. 25 अक्टूबर की रात वे अजरुद्दीन उर्फ मोनू से मिले और उसे पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने उसके घर पर फोन किया और उसके परिवार के सदस्यों से 30000 रुपये लाने को कहा. इसी बीच वे अजरुद्दीन उर्फ मोनू को पीटते रहे और बेहोशी की हालत में वहीं छोड़ गए.