दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेरठ जेल में मिला लूट का आरोपी, 50 हजार का था ईनामी - Rani Bagh loot case

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके उपर 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी ने दिल्ली के रानी बाग इलाके में हुई लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

crime branch arrested accused of rani bagh loot case from meerut jail
मेरठ जेल में मिला लूट का आरोपी, 50 हजार का था ईनामी

By

Published : Sep 2, 2020, 9:21 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के रानी बाग इलाके में हुई लूट की वारदात में फरार बदमाश को क्राइम ब्रांच ने मेरठ से गिरफ्तार किया है. हत्या के एक मामले में वह मेरठ जेल में बंद था. वह दक्षिण दिल्ली के कुख्यात बदमाश शक्ति नायडू के गैंग से जुड़ा हुआ है. उसके खिलाफ 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

मेरठ जेल में मिला लूट का आरोपी, 50 हजार का था ईनामी
डीसीपी जी. रामगोपाल नायक के अनुसार एक सितंबर को एएसआई जय प्रकाश को सूचना मिली कि रानी बाग में दर्ज लूट के मामले में रवि मलिक वांछित चल रहा है. उत्तर प्रदेश में हुई हत्या के मामले में वह फिलहाल मेरठ जेल में बंद है. इस जानकारी पर पुलिस की एक टीम को मेरठ भेजा गया. वहां जेल में जाकर क्राइम ब्रांच की टीम ने उससे पूछताछ की. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर में लूटपाट, चोरी, वाहन चोरी, हत्या, हत्या प्रयास आदि वारदातों में लिप्त रहा है.




शक्ति नायडू गैंग से जुड़ा है आरोपी

पूछताछ में आरोपी ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वह दक्षिण दिल्ली में सक्रिय शक्ति नायडू गैंग से जुड़ा हुआ है. उसने पुलिस को बताया कि वर्ष 2014 में डिफेंस कॉलोनी में हुई 7 करोड़ रुपये की लूट में भी वह शामिल रहा है. शक्ति नायडू के साथ मिलकर ही उसने यूपी के कांकेर खेड़ा इलाके में हत्या को अंजाम दिया था. इसी मामले में वह गिरफ्तार होकर जेल में आया था. उसके खिलाफ पहले से 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

रानी बाग थाना पुलिस को दी गई जानकारी

गिरफ्तार किया गया रवि मालिक लिबासपुर का रहने वाला है. वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. बुरी संगत में पड़कर वह लूट, झपटमारी एवं अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा. जल्दी रुपये कमाने की चाहत में वह शक्ति नायडू गैंग में शामिल हो गया था. रानी बाग थाना पुलिस को भी इस गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details