दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के स्टेट आइकन बने क्रिकेटर यश ढुल - Cricketer Yash Dhull

भारतीय क्रिकेटर और भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के स्टेट आइकन यश ढुल ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ रणबीर सिंह से मुलाकात की. डॉ. रणवीर ने क्रिकेट के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए युवा खिलाड़ी की प्रशंसा की. पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

By

Published : Jun 2, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 6:44 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेटर और भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के स्टेट आइकन यश ढुल ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ रणबीर सिंह से मुलाकात की. डॉ. रणवीर ने क्रिकेट के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए युवा खिलाड़ी की प्रशंसा की. बता दें कि यश ढुल ने रणजी ट्रॉफी (2021-22) में दिल्ली क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. साथ ही इस साल वेस्टइंडीज में आयोजित आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में टीम का नेतृत्व करते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

हाल ही में आयोजित IPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेले थे. सीईओ डॉ. रणबीर सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान युवाओं को उनके मतदान के अधिकारों के बारे में शिक्षित और प्रेरित करने के लिए यश ढुल की भूमिका पर चर्चा की गई. इसी दौरान युवा और नए मतदाताओं के चुनावी पंजीकरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी बात की गई.

ये भी पढ़ें:बड़ी मुश्किलों भरा रहा है टीम इंडिया की कमान संभालने वाले यश का सफर

क्रिकेटर यश ढुल ने सीईओ को स्कूल और कॉलेज के छात्रों के बीच नए मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है. क्रिकेटर ने कॉलेज के कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दी है. युवा खिलाड़ी ने स्टेट आइकॉन के रूप में उन्हें चुनने के लिए डॉ. रणबीर सिंह को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने देश को मजबूत और समावेशी लोकतंत्र बनाने का प्रण भी लिया.

Last Updated : Jun 3, 2022, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details