दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, सादे ड्रेस में एडिशनल डीसीपी ने परखी सुरक्षा की तैयारी - noida crime news

नोएडा में आपराधिक गतिविधि के रोकथाम के लिए नोएडा पुलिस सतर्क हो गई है. एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने खुद अपराधियों पर अंकुश लगाने लिए कई जगहों का औचक निरीक्षण किया.

नोएडा में अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
नोएडा में अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटेनोएडा में लगातार हो रहे स्ट्रीट क्राइम को देखते हुए आला अधिकारी शुक्रवार को खुद सड़कों पर उतरने का फैसला किया. अधिकारी सादे कपड़ों में जगह-जगह जाकर आम पब्लिक की तरह चेकिंग किया. वहीं, संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर अधिकारियों ने महिलाएं, बुजुर्गों सहित अन्य लोगों से संवाद स्थापित किया. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सादे कपड़ों में महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्यूटी करने से अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है.

अधिकारियों ने परखी सुरक्षा की तैयारी:सादे ड्रेस में एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने शुक्रवार शाम 6 बजे से 8 बजे के करीब कई मेट्रो स्टेशन का औचक निरीक्षण कर तैयारियों को परखा. इस दौरान सामान्य यात्री की तरह उन्होंने मेट्रो में सफर भी किया. उनके साथ एसीपी सुशील गंगा प्रसाद और फेज वन थाने के दस पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

नोएडा में आपराधिक गतिविधि के रोकथाम के लिए नोएडा पुलिस सतर्क हो गई है.

जानकारी के अनुसार, मेट्रो स्टेशनों पर मोबाइल चोरी और स्नैचिंग सहित अन्य प्रकार की आपराधिक घटनाओं की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने संबंधित जगहों का निरीक्षण किया. मेट्रो में सवार यात्रियों से बात करते हुए अधिकारियों ने उनसे फीडबैक भी लिया. किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करने के लिए कहा है.

नोएडा में अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, सादे ड्रेस में एडिशनल डीसीपी ने परखी सुरक्षा की तैयारी

संवेदनशील स्थानों को किया गया चेक:एडिशनल डीसीपी ने मेट्रो स्टेशन सहित अन्य भीड़भाड़ वाली जगह पर गश्त बढ़ाने और सादे कपड़े में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया. साथ ही नियमित अंतराल पर फुट पेट्रोलिंग करने और संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेने का निर्देश भी अधिकारियों द्वारा दिया गया. महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें महिला संबंधी हेल्पलाइन की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें:

  1. अपराधियों पर शिकंजा कसने का खाका तैयार, नोएडा में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद
  2. सदर बाजार में महिला चोरों ने एक ही दिन में दो चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम, सीसीटीवी में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details