नई दिल्ली :चीन, जापान, अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना संक्रमण खौफनाक रूप ले चुका है.भारत में कोरोना से निपटने और उनकी तैयारियों के निरीक्षण के लिए मंगलवार को देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई, वेंटिलेटर्स, बेड और दवाइयों जैसी महत्वपूर्ण तैयारियों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना की तैयारियों को लेकर की जा रही मॉक ड्रिल का जायजा लिया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है, मैंने कोविड वार्ड निरीक्षण किया, जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था बाकी के अस्पताल की है. आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए.
सफदरजंग अस्पताल के एमएस बीएल शेरवाल ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में तैयारियां पूरी हो चुकी है. कोरोना से निपटने के लिए आईसीयू बेड्स बनाए गए हैं. आज इसी का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पहुंचे हैं.