दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: कम होते कोरोना मामलों के बीच खाली हुए कोविड केयर सेंटर्स - दिल्ली कोरोना सेंटर्स

कम होती कोरोना की रफ्तार के बीच दिल्ली के कई बड़े कोविड केयर सेंटर्स अब खाली होने लगे हैं. दो बड़े कोविड केयर सेंटर्स शहनाई बैंक्वेट हॉल और राधा स्वामी सत्संग व्यास अशोक नगर में एक भी मरीज नहीं हैं.

covid-care-centres-empty-amidst-decreasing-corona-cases-in-delhi
खाली हुए कोविड केयर सेंटर्स

By

Published : Jun 23, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 7:40 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार मंद होने लगी है. अब हर एक हजार टेस्ट में 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. वहीं हर दिन सामने आने वाले आंकड़े 100 के करीब पहुंच चुके हैं. इसका असर अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स पर दिख रहा है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में 95 फीसदी से ज्यादा बेड्स खाली हैं, वहीं कोविड केयर सेंटर्स में कुल क्षमता के करीब 1 फीसदी मरीज ही भर्ती हैं.

शहनाई बैंक्वेट हॉल उन कोविड केयर सेंटर्स में शामिल है, जहां कोरोना के नामले बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने अस्थायी कोरोना अस्पताल बनाने का फैसला किया था. इसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के साथ जोड़ा गया था. अब ये कोविड केयर सेंटर मरीजों से खाली हो चुका है. यहां अब एक भी कोरोना मरीज भर्ती नहीं है. यही हाल अशोक नगर के राधा स्वामी सत्संग व्यास कोविड केयर सेंटर का है.

खाली हुए कोविड केयर सेंटर्स.

कई कोविड केयर सेंटर ऐसे हैं, जहां 2-4 मरीज ही भर्ती हैं. दिल्ली के दो सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर्स की बात करें, तो सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर छतरपुर में अभी सिर्फ 2 मरीज हैं. वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज अक्षरधाम में सिर्फ 4 मरीज हैं. दिल्ली सरकार ने अपने राउज एवेन्यू स्कूल को भी कोविड केयर सेंटर में बदला था और यहां 125 बेड्स तैयार किए गए थे, लेकिन यहां अभी सिर्फ 2 मरीज ही भर्ती हैं.

कुल मिलाकर दिल्ली के 8 बड़े कोविड केयर सेंटर्स में अभी 3581 बेड्स हैं, लेकिन इनमें अभी सिर्फ 38 मरीज ही भर्ती हैं. यह संख्या कुल क्षमता का सिर्फ 1.06 फीसदी है. इन कोविड केयर सेंटर्स में से ज्यादातर दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल से जुड़े हैं. यहां की मौजूदा स्थिति को लेकर एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि संक्रमण दर में आई कमी के कारण नए भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी घट गई है. उन्होंने बताया कि शहनाई बैंक्वेट हॉल में अब एक भी मरीज नहीं है, जो भर्ती थे, वे ठीक होकर घर जा चुके हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि तीसरी कोरोना लहर की आशंका को देखते हुए शहनाई बैंक्वेट हॉल सहित अन्य कोविड केयर सेंटर्स की व्यवस्था अभी बनी रहेगी. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए कोविड केयर सेंटर्स को डिएस्कलेट किया जा रहा है. यानी यहां पर बेड्स की संख्या घटाई जा रही है. लेकिन इन्हें पूरी तरह से बंद नहीं किया जा रहा. उन्होंने बताया कि बुराड़ी कोविड केयर सेंटर की क्षमता को 1000 बेड्स से घटाकर 100 बेड्स और सीडब्ल्यूजी विलेज की क्षमता को 600 बेड्स घटाकर 50 बेड्स किया जा रहा है.

कोविड केयर सेंटर्स में बेड्स की स्थिति

शहनाई बैंक्वेट हॉल कोविड केयर सेंटर

कुल बेड्स-100
खाली बेड्स- 100
भर्ती मरीज- 0

राउज एवेन्यू स्कूल कोविड केयर सेंटर
कुल बेड्स- 125
खाली बेड्स-123
भर्ती मरीज- 2

राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर, अशोक नगर
कुल बेड्स- 100
खाली बेड्स 100
भर्ती मरीज- 0

संत निरंकारी कोविड केयर सेंटर बुराड़ी
कुल बेड्स- 1000
खाली बेड्स- 992
भर्ती मरीज- 8

कोविड केयर सेंटर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
कुल बेड्स- 800
खाली बेड्स- 786
भर्ती मरीज- 14

सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर छतरपुर
कुल बेड्स- 596
खाली बेड्स- 594
भर्ती मरीज- 2

सीडब्ल्यूजी कोविड केयर सेंटर अक्षरधाम
कुल बेड्स- 460
खाली बेड्स- 456
भर्ती मरीज- 4

गुरुद्वारा रकाबगंज कोविड केयर सेंटर
कुल बेड्स- 400
खाली बेड्स- 392
भर्ती मरीज- 8


पढ़ें-विशेषज्ञ से समझें डेल्टा प्लस वैरिएंट क्या है और इससे कैसे बचें?

Last Updated : Jun 23, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details