दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: पहले दिन 37 हजार से ज्यादा 18 से 44 आयु वर्ग वालों को लगा टीका - दिल्ली 18+ टीकाकरण

दिल्ली में पहले दिन 18 से 44 आयु वर्ग के 37 हजार से ज्यादा उम्र वालों को टीका लगा. वहीं सोमवार को वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 89,236 रहा. इनमें से 61,617 को पहला डोज और 27,619 को दूसरा डोज लगा.

delhi vaccination
दिल्ली कोरोना टीकाकरण

By

Published : May 4, 2021, 1:47 AM IST

नई दिल्ली: सोमवार से राजधानी दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. पहले दिन 18 साल से ज्यादा उम्र के कुल 37,562 लोगों ने वैक्सीन लगवाई. आपको बता दें कि युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली सरकार ने 77 स्कूलों में व्यवस्था की थी. इन सभी स्कूलों में करीब 5 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए थे और हर एक बूथ पर 150 लोगों के वैक्सीन का लक्ष्य निर्धारित था.

77 स्कूलों में व्यवस्था

यह भी पढ़ेंः-सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखी चिट्ठी, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर GST में छूट की मांग

4693 बुजुर्गों ने लिया टीका

आपको बता दें कि 44 से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन पहले से ही जारी है. इनमें से 45 से 59 साल के कुल 15,288 लोगों को आज वैक्सीन दी गई. वहीं, 60 साल से ज्यादा उम्र के 4693 बुजुगों ने आज वैक्सीनेशन ली. फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स की बात करें, तो सोमवार को इनके वैक्सीनेशन का आंकड़ा क्रमशः 3102 और 972 रहा.

अब तक 33 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन

सोमवार को कुल 89,236 लोगों को वैक्सीन दी गई. इनमें से 61,217 को वैक्सीन का पहला डोज लगा, वहीं दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 27,619 रही. आज के वैक्सीनेशन के बाद दिल्ली में अब तक वैक्सीन लेने वालों का कुल आंकड़ा 33,93,406 हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details