दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

अगर आपको किसी तरह की सहायता की जरुरत है. घर में अनाज खत्म हो गया है या फिर स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो आप अपने जिले के अनुसार दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

By

Published : Mar 26, 2020, 10:30 PM IST

covid 19 helpline number for districts of haryana
हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद

नई दिल्ली/चंडीगढ़: देश में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. इस बीच केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी कोरोना से लड़ने के लिए कई तरह के अहम फैसले ले रही है. इस बीच हरियाणा सरकार की ओर से जिलावार हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

अगर आपको किसी तरह की सहायता की जरुरत है. घर में अनाज खत्म हो गया है, स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो आप अपने जिले के अनुसार दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर

पंचकूला

हरियाणा सरकार की ओर से पंचकूला में कॉल सेंटर का हेडक्वाटर बनाया गया है. यहां 24 घंटे कई कर्मचारी रखे गए हैं जो ना सिर्फ कॉल उठाएंगे, बल्कि वक्त रहते आपतक मदद भी पहुंचाने के काम करेंगे. अगर आप पंचकूला में रहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर- 8558893911 पर कॉल कर सकते हैं.

अंबाला

अगर आप अंबाला में रहते हैं और आपको किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल रही है तो आपकी सहायता के लिए सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. आप हेल्पलाइन नंबर- 01712550580, 9813059474, 9355555693 पर कॉल कर सकते हैं.

भिवानी

भिवानी जिले के लोग हेल्पलाइन नंबर- 70278471102 पर कॉल कर सहायता मांग सकते हैं.

चरखी दादरी

चरखी दादरी के लिए हरियाणा सरकार की ओर से 2 हेल्पलाइ नंबर जारी किए गए हैं, जिनपर कॉल कर आप मदद मांग सकते हैं. आप 01250222200, 7015058611

फरीदाबाद

अगर आप फरीदाबाद में रहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर- 0129241563, 8076297718 पर कॉल कर सकते हैं

फतेहाबाद

फतेहाबाद जिले के लोग हेल्पलाइन नंबर-01667226024, 9466671529 पर कॉल कर सहायता मांग सकते हैं.

गुरुग्राम

अगर आप गुरुग्राम में रहते हैं तो आप 01242322412, 9953618102, 1950 पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं.

हिसार

लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं. अगर आप हिसार के रहने वाले हैं और आपको किसी भी तरह की, कोई भी मदद चाहिए तो आप हरियाणा सरकार की ओर से दिए गए हेल्पलाइन नंबर-7027830252 और 981657605 पर कॉल कर सकते हैं.

झज्जर

इसी तरह से झज्जर जिले के लोग 01251297221 7027813976 पर कॉल कर सकते हैं,

जींद

इसी तरह से जींद वासी हेल्पलाइन नंबर 01681248666 9416317978 9017608612 पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं.

कैथल

वहीं कैथल के लोग 989631701 और कुरुक्षेत्र के लोग 01744259285, 7027854103 पर मदद मांग सकते हैं.

नूंह

अगर बात करें नूंह की तो यहां के लिए सरकार की ओर से तीहेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 9416012195 7027855102, 9728473773 पर आप कॉल कर सकते हैं.

नारनौल

वहीं नारनौल के लोग 9416903132 पर हरियाणा सरकार से मदद मांग सकते हैं.

पलवल

इसके अलावा पलवल के लिए 01275240022, 7018294171 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

पानीपत

पानीपत के लिए हेल्पलाइन नंबर 7027858102 जारी किया गया है.

रेवाड़ी

रेवाड़ी के लिए 01274250764 रोहतक के लिए 01262281031, 9416479377 और सिरसा के लिए 01666241155, 9468447897 नंबर जारी किए गए हैं.

सोनीपत

इसी तरह से सोनीपत के लिए 01302231932 और यमुनानगर के लिए 01732223102, 223108, 70278633102 नंबर जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details