नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कुल COVID 19 संक्रमित हेल्थ केयर वर्कर्स का आंकड़ा 350 पार कर गया है. इन हेल्थ केयर वर्कर्स में डॉक्टर, नर्स और बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं. यहां सबसे अधिक 75 हेल्थकेयर वर्कर बाबू जगजीवन राम अस्पताल से हैं जो पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए.
कहां से कितने मरीज मिले!
बाबू जगजीवन राम- 75, मैक्स पटपड़गंज- 33, बाबासाहेब आंबेडकर- 61, दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट- 26, लेडी हार्डिंग- 22, एम्स- 22, सफदरजंग- 15, राम मनोहर लोहिया- 08, महाराजा अग्रसेन- 06, लोकनायक अस्पताल- 14, सर गंगाराम- 03, मैक्स साकेत- 03, जग प्रवेश- 08, अपोलो- 11, कैट्स एंबुलेंस- 19, सरदार पटेल- 01, मूलचंद- 01. चरक पालिका हॉस्पिटल- 01. GTB- 01. दीनदयाल उपाध्याय- 03. राजन बाबू टीबी- 01, बत्रा हॉस्पिटल- 04, हिंदू राव- 07, स्पाइनल इंजरी सेंटर- 01, जी बी पंत- 02, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चेस्ट इंस्टीट्यूट- 01, कस्तूरबा हॉस्पिटल- 05, मदन मोहन मालवीय- 03, अरुणा आसफ अली- 01, स्वामी दयानंद- 01, मोहल्ला क्लीनिक- 02 और प्राइवेट क्लीनिक में 03 मरीज मिले हैं.