दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Crime: जमीनी विवाद में चचेरे भाई को चाकू मारकर नाले में फेंका, जांच में जुटी नोएडा पुलिस - नोएडा में जमीनी विवाद

नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों को अलग-अलग लोगों द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया गया. जिसमें एक व्यक्ति का दिल्ली में इलाज चल रहा था, जो अब ठीक है. वहीं, दूसरा व्यक्ति अभी नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती है. दोनों ही मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2023, 7:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा मेंजमीनी विवाद में राजमिस्त्री का काम करने वाले एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई का गला रेतकर लहूलुहान कर दिया. घायल को मृत समझकर आरोपी ने उसे घटनास्थल के पास गंदे नाले में फेंक दिया. राहगीरों ने घायल को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर घायल को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-113 पुलिस ने आरोपी श्रीपत के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मध्यप्रदेश के टिकमगढ़ निवासी पवन अहिरवार ने शिकायत में बताया कि उनका चचेरे भाई श्रीपत से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. बीते दिनों श्रीपत ने उससे रात साढ़े आठ बजे के करीब शराब पीने के लिए घर के पास स्थित ठेके तक चलने के लिए कहा. दोनों जब ठेके पर पहुंच गए तो शराब के खरीदारी के बाद दोनों सेक्टर-122 की तरफ चल दिए. सर्विस रोड पर दोनों ने साथ में शराब पी. जैसे ही पवन घर जाने के लिए खड़े हुए श्रीपत ने उसके गले में दाहिना हाथ डाला और बाएं हाथ से जेब से चाकू निकालकर गले पर वार कर दिया. पवन इससे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े.

आरोपी ने पवन को मरा हुए समझकर उसे सड़क के किनारे बह रहे गंदे नाले में फेंक दिया. किसी तरह शिकायतकर्ता नाले से बाहर निकला और राहगीरों से मदद मांगी. लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को भी दी. गले में गंभीर घाव होने के कारण पवन को चिकित्सकों ने एम्स के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. आरोप है कि आरोपी ने घटना के बाद उसका मोबाइल और तीन हजार रुपये भी चुरा लिए. घायल पवन ने शनिवार को अस्पताल से छुट्टी होने के बाद मामले की शिकायत संबंधित थाने की पुलिस से की है. पुलिस फरार श्रीपत की तलाश में दबिश दे रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

ग्राहक ने चाकू मार दुकानदार को किया घायल:नोएडा के बरौला गांव में मामूली कहासुनी में ग्राहक ने गोलगप्पे बेच रहे दुकानदार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल दुकानदार का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है. ग्राहक गोलगप्पे मांग रहा था. दुकानदार पहले आए दूसरे ग्राहकों को गोलगप्पे खिला रहा था. इसी पर दोनों में पहले झगड़ा हुआ. फिर ग्राहक चाकू मारकर मौके से भाग निकला. शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

  1. Unsafe Delhi: क्राइम कैपिटल दिल्ली में थम नहीं रहा वारदात, 7 दिनों में 8 मर्डर, 80 लाख से ज्यादा की लूट!
  2. जामा मस्जिद इलाक़े में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, बर्थ डे पार्टी के लिए रात में निकला, फिर घर नहीं लौटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details